(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेईई-एडवांस्ड के लिए शाम 5.00 बजे से शुरू होंगे आवेदन, 300 शहरों में होगी परीक्षा, जानें पूरी डिटेल
JEE Advanced 2024: जेईई-एडवांस्ड के लिए आज शाम 5 बजे से आवेदन शुरू हो जाएंगे. देश के 300 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. स्टूडेंट किसी भी शहर परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं.
JEE Advanced 2024: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. यह परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा 26 मई को 2 पारियों में देश के 300 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल शाम 5 बजे से शुरू होगी. आवेदन के लिए जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी ही अपने जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर पर बनाए गए पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं.
कैटेगरी सर्टिफिकेट भी करना होगा अपलोड
अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र चुनकर दसवीं-12वीं की अंक तालिका एवं कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. विशेषकर ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2024 के बाद का ही सर्टिफिकेट देना होगा. एक अप्रैल के बाद सर्टिफिकेट न होने की स्थिति में विद्यार्थी इनफार्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकता है. जिससे विद्यार्थी को कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए जोसा काउंसलिंग के सीट आवंटन तक का समय मिल जाएगा.
कितना रहेगा आवेदन शुल्क?
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट के अनुसार, आवेदन के दौरान विद्यार्थी देश के किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुन सकता है. इन परीक्षा केन्द्रों का जेईई-मेन की परीक्षा में चुने हुए परीक्षा केन्द्रों से कोई संबंध नहीं होगा. दस्तावेज अपलोड कर विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. यह परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लड़कों के लिए 3200, एससी-एसटी एवं छात्रों एवं सभी छात्राओं के लिए 1600 रुपए रखी गई है.
आपके लिए यह जानना भी हैं जरूरी
जेईई-एडवांस्ड के आवेदन में विद्यार्थियों की मूलभूत जानकारी जैसे कि विद्यार्थी, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, जन्मदिनांक, फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10 व 12 की जानकारी जैसी सूचनाएं जेईई मेन के आवेदन से ही ले ली जाती है. इनमें विद्यार्थी बदलाव भी नहीं कर सकते हैं. यदि किसी विद्यार्थी ने जेईई-मेन में त्रुटि पूर्वक कैटेगरी में आवेदन कर दिया है और उसके पास कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज नहीं है तो वह एडवांस्ड के आवेदन के दौरान सामान्य श्रेणी में दिए गए विकल्प पर जाकर आवेदन कर सकता है.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर में अब भी सियासी पारा हाई, कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम ने रविंद्र सिंह भाटी पर लगाए गंभीर आरोप