JEE Advanced 2023: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced), के जरिए देश के 23 IIT की लगभग 16538  सीटों पर एडमिशन मिलता है. यह एग्जाम पूरी तरह कम्प्यूटर बेस्ड होता है, जो 4 जून को सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक और पिर दोपहर 2:30 से 5:30 के बीच होगा. जनवरी और अप्रैल जेईई मेन परीक्षाओं द्वारा चुने हुए शीर्ष 2.50  लाख बच्चे जेईई एडवांस्ड एग्जाम देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. इनमें जनरल कैटेगरी के 101250, जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25000, ओबीसी के 67500, एससी के 37500 और एसटी के 18750 स्टूडेंट्स शामिल हैं.


विदेशी नागरिकता और प्रवासी भारतीय वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 मई  है.


विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स के लिए ये हैं नियम
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए जेईई-मेन देने की जरूरत नहीं है. वे सीधे जेईई-एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सभी विदेशी विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस देने के लिए चुने हुए शीर्ष 2.50 लाख स्टूडेंट्स के अतिरिक्त लिया जाएगा. इन स्टूडेंट्स को आईआईटी के सीट आवंटन में ओपन कैटेगरी से सभी सीटें मिलकर अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीटों पर सीटें आवंटित की जाएंगी.


एप्लीकेशन फीस सार्क देशों के लिए 90 डॉलर
फॉरेन स्टूडेंट्स के लिए जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन शुल्क भी अलग अलग है. सार्क देशों के लिए 90 डॉलर और अन्य देशों के लिए 180 डॉलर फीस भरने के बाद फॉर्म भरा जा सकता है. जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस्ड देने की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से 7 मई के बीच करवाया जाएगा. इन विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 2900 रुपये, एससी-एसटी, शारीरिक विकलांग छात्रों और सभी वर्गों की छात्राओं के लिए 1450 रुपये रखा गया है. प्रवेश पत्र 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे. जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: बीजेपी विधायक का अशोक गहलोत पर बड़ा वार, बोले- 'आप जैसा झूठ बोलने वाला CM...'