Rajasthan News: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main 2023) की आवेदन प्रक्रिया जारी है. अब तक 6 लाख 70 हजार से अधिक स्टूडेंट आवेदन कर चुके हैं. वहीं जेईई-मेन की आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है. जेईई-मेन जनवरी परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य कराई जाएगी. अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए फरवरी में आवेदन करना होगा. इस साल एक बार आवेदन करने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं हो सकेगा. ऐसे में स्टूडेंट नियमों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें.


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बोर्ड पात्रता को लेकर स्टूडेंट में असमंजस बरकरार है. इसके चलते बड़ी संख्या में स्टूडेंट ऐसे हैं जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत से कम है और आवेदन करने में अभी भी बोर्ड पात्रता के संबंध में स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं. जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के आवेदन में अंतिम छह दिन शेष हैं, यदि हर दिन औसतन 15 से 20 हजार स्टूडेंट रोज नए आवेदन करते हैं तो जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के लिए करीब 8 लाख स्टूडेंट के पंजीकरण की संभावना है. वहीं पिछले साल भी 8 लाख 72 हजार स्टूडेंट ने पहले सेशन के लिए किया था.


हाई कोर्ट में स्टूडेंट ने चुनौती दी
अमित आहूजा ने बताया कि कुछ स्टूडेंट ने मुंबई हाई कोर्ट में आईआईटी, एनआईटी में 75 प्रतिशत प्रवेश बोर्ड पात्रता को चुनौती दी हुई है, इसकी सुनवाई 10 जनवरी को होनी है. ऐसे में कई स्टूडेंट आवेदन करने में देरी कर रहे हैं. स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए है, परीक्षा में शामिल होने में इसकी बाध्यता नहीं है. ऐसे में स्टूडेंट परीक्षा के लिए आवेदन जरूर करें, क्योंकि जेईई-मेन और एडवांस्ड के आधार पर कई शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान ऐसे हैं जहां पर 75 प्रतिशत की बोर्ड पात्रता नहीं है और उनमें प्रवेश जेईई-मेन और एडवांस्ड की रैंक के आधार पर ही दिया जाता है.



यह भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के नेता जिनका विवादों से गहरा नाता, इस वजह से कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता?