JEE Main 2023: जेईई-मेन परीक्षा की परीक्षा छह अप्रैल से शुरू होने वाली है. इसके लिए 9.4-लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अबतक स्टूडेंट-एडवाइजरी और सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस जारी नहीं किए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के मुताबिक जनवरी-अटेम्प्ट में भी उपरोक्त एडवाइजरी अंतिम समय पर जारी की गई थी. इससे कई विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी थी.


कंप्यूटर खराब होने पर घबराएं नहीं


देव शर्मा ने बताया कि जनवरी-अटेम्प्ट में जारी की गई 10-पेज की एडवाइजरी में कई महत्वपूर्ण तथ्य स्पष्ट किए गए थे जैसे कि परीक्षा काल में यदि किसी विद्यार्थी के कंप्यूटर-टर्मिनल और संबंधित-उपकरणों में तकनीकी-खराबी होने पर विद्यार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.विद्यार्थी इस बात को लेकर भी चिंतित न हों कि कंप्यूटर या उपकरण खराब होने के कारण उनका महत्वपूर्ण-समय व्यर्थ हो जाएगा. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी तुरंत प्रभाव से परीक्षा-वीक्षक से संपर्क करें.शीघ्र अति शीघ्र आपका कंप्यूटर-टर्मिनल/संबंधित उपकरण परिवर्तित कर दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया में व्यर्थ हुए समय की एवज में विद्यार्थी को अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी के कंप्यूटर-टर्मिनल पर शेष-समय(रीमेनिंग-टाइम) लगातार प्रदर्शित होता रहता है अत:किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को कुल 3-घंटे का समय प्रश्न-पत्र हल करने के लिए मिलेगा. देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी,हिंदी और उर्दू के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रीय-भाषाओं में भी किया जाता है. हिंदी, उर्दू या अन्य किसी क्षेत्रीय-भाषा में किसी क्वेश्चन पर डाउट होने की स्थिति में विद्यार्थी तुरंत लैंग्वेज-चेंज कर इंग्लिश-वर्जन को फॉलो करें क्योंकि नियमानुसार इंग्लिश-वर्जन ही फाइनल-वर्जन है.


'क्वेश्चंस मार्कड फॉर रिव्यू'  जांचें जाएंगे
जेईई-मेन जुलाई-सेशन में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने के लिए प्रारंभ में ही रफ-शीट्स उपलब्ध करा दी जाएंगी.'क्वेश्चंस मार्कड फॉर रिव्यू' भी ऑटोमेटिकली सबमिट होंगे और जांचें जाएंगे.यदि विद्यार्थी को इस प्रकार के प्रश्नों पर संदेह है तो उन्हें तुरंत अन-आसंर करें.
 
प्रवेश हेतु ओरिजिनल फोटो-आईडी कार्ड ही लेकर जाएं


जनवरी अटेम्प्ट हेतु जारी की गई एडवाइजरी में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि परीक्षा-केंद्र में प्रवेश हेतु जेईई-मेन एडमिट-कार्ड के अतिरिक्त ओरिजिनल वेलिड-फोटो आईडी-कार्ड का होना भी अनिवार्य है.जैसे आधार-कार्ड,वोटर-आईडी कार्ड, ड्राइविंग-लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ई-आधार कार्ड और 12वीं-बोर्ड का एडमिट कार्ड. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, कोचिंग-इंस्टीट्यूट्स द्वारा जारी किए गए आईडी-कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.बिना आधार-नंबर के आधार एनरोलमेंट-स्लिप के आधार पर भी परीक्षा-केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विद्यार्थी परीक्षा-समाप्ति के पश्चात एडमिट-कार्ड और रफ-शीट्स को ड्रॉप-बॉक्स में अवश्य डालें। ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी के विरुद्ध कानून-सम्मत कार्रवाई की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Jhalawar Murder Case: सरकारी स्कूल टीचर पर रास्ते में चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस इस एंगल से कर रही जांच