JEE Main 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main) जनवरी सेशन में विद्यार्थियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए गए शेड्युल के अनुसार अब सिर्फ दो दिन की परीक्षाएं शेष है. जबकि अभी भी सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं जो परीक्षा तारीख और शहर की जानकारी के इंतजार में है.


 ये वो विद्यार्थी हैं, जिन्हें आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरे गए चारों विकल्पों में से कोई परीक्षा शहर आवंटित नहीं हुआ. इसके अलावा कुछ विद्यार्थी हैं जिन्हें भरे गए विकल्पों में से परीक्षा शहर तो मिल गया लेकिन एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए. परीक्षा का दिन आने तक ये विद्यार्थी एडमिट कार्ड के इंतजार में है.


2.70 लाख विद्यार्थिोयों के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान
करियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जनवरी सेशन की चार दिनों में आठ शिफ्टों में परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. शेष 4 शिफ्टों की बीई-बीटेक की परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी को होनी है. अगले दो दिनों में करीब 2.70 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है. ऐसे विद्यार्थी बड़े परेशान हैं, जिन्होंने अपने आवंटित परीक्षा शहरों से संतुष्ट नहीं होने पर एनटीए को मेल किया था.


इन विद्यार्थियों के अभी तक भी एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से संशय की स्थिति है, कि मात्र जेईई-मेन के बचे हुए दो दिनों में परीक्षा देने के लिए उनके एडमिट कार्ड जारी भी होंगे या नहीं. कहीं उनकी जनवरी जेईई-मेन परीक्षा छूट नहीं जाए. वहीं जारी किए गए एडमिट कार्ड के अनुसार उन्हें परीक्षा शहर दूर मिलता है तो आने जाने की व्यवस्था इतने कम समय में कैसे होगी. इस कारण विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं. वो अपनी पढ़ाई को समय नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा एनटीए को बार-बार ई-मेल के माध्यम सूचित किया जा रहा है.  लेकिन जेईई-मेन एनटीए द्वारा इस संबंध में वेबसाइट पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है कि विद्यार्थियों की परीक्षा कब है और इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.


 बिहार बोर्ड के स्टूडेंट भी परेशान
इसके साथ ही बड़ी संख्या में बिहार बोर्ड के विद्यार्थी भी परेशान हैं कि उनकी पहले में जारी की गई 31 जनवरी और 1 फरवरी की परीक्षा तारीखों में बदलाव नहीं किया गया है. ये विद्यार्थी अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा और जेईई-मेन की परीक्षा तारीख के टकराव को लेकर असमंजस में हैं.


Rajasthan: वागड़ में एक फरवरी से शुरू होगा आदिवासियों का 'महाकुंभ', मेले में तीरंदाजी सहित होंगी कई प्रतियोगिताएं