Rajasthan News: भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) के पहले सेशन का रिजल्ट आज यानी 12 फरवरी को जारी किया जाना प्रस्तावित है. बीई-बीटेक के लिए 27 जनवरी  से 1 फरवरी के बीच 5 दिन में 10 शिफ्टों में एनटीए द्वारा करवाई की गई. साथ ही अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और अब तक 35  हजार से ज्यादा नए स्टूडेंट्स ने अप्रैल सेशन के लिए आवेदन किया है. यह ऐसे स्टूडेंट्स है जिन्होंने पहले जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया था. ऐसे में जेईई-मेन में इस साल आवेदन करने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या 13 लाख 50 हजार से अधिक हो सकती है.


करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहले सेशन के लिए 12 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. आवेदन की आखिरी डेट 2 मार्च तक है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स के मन में सवाल रहता है कि एनटीए स्कोर कैसे निकाला जाता है. वहीं इसको ऐसे समझा जा सकता हैं कि जेईई मेन के पहले सेशन के जारी किए जाने वाले रिजल्ट में स्टूडेंट्स के टोटल एनटीए (NTA) स्कोर के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के अलग-अलग एनटीए स्कोर 7 डेसिमल परसेंटाइल में जारी किए जांएगे. जेईई मेन की परीक्षा कई शिफ्टों में होती है. ऐसे में हर पारी के पेपर का डिफिकल्टी लेवल भी अलग-अलग हो सकता है.


कैसे निकालें एनटीए स्कोर
ऐसे में सभी अलग-अलग शिफ्टों में स्टूडेंट्स के अपने-अपने शिफ्ट में रॉ स्कोर के आधार पर नामेर्लाइज कर 7 डेसिमल में परसेंटाइल एनटीए स्कोर के रूप में जारी की जाती है. यह रॉ स्कोर स्टूडेंट्स के प्राप्तांक होते है जो रिजल्ट में घोषित नहीं किए जाते. हर स्टूडेंट्स की 7 डेसिमल में परसेंटाइल केवल उसकी शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स के आधार पर ही निकाली जाती है. पहले हर स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर को निकला जाता है, उसके बाद उस स्टूडेंट्स के बराबर और उससे कम रॉ स्कोर वाले स्टूडेंट्स की संख्या ली जाती है. फिर इसे 100 से गुणा कर, उस शिफ्ट में शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या से भाग देकर 7 डेसिमल में पर्सेंटाइल निकला जाता है, जिसे उस स्टूडेंट् का एनटीए स्कोर निकाला जाता है.


कैसे सेट होती है आल इंडिया रैंक 
पर्सेंटाइल फामूर्ला स्टूडेंट्स के कुल औसतन प्राप्तांकों के साथ-साथ मैथ्स, फिजिक्स और कैमेस्ट्री के प्राप्तांकों पर भी लागू होगा. इस फॉमूर्ले से हर स्टूडेंट का टोटल एनटीए स्कोर के साथ साथ हर विषय का एंटीए स्कोर निकला जाएगा. बता दें ऐसे ही अप्रैल सेशन का स्कोर भी निकला जाएगा. यदि स्टूडेंट्स जनवरी और अप्रैल दोनों जेईई-मेन परीक्षा देते हैं, तो उसके दोनों परीक्षाओं के अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर ही आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी.



ये भी पढे़ें:


Rajasthan: कूनो की तर्ज पर कोटा मुकुंदरा और रामगढ़ में बसाए जा सकते हैं चीते? वन मंत्री को इस संस्था ने दिया न्योता