JEE Main Result 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main) के जनवरी सेशन के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को अप्रैल सेशन की परीक्षा के आवेदन का इंतजार है. हालांकि, अब भी कई ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके परिणाम जारी नहीं हुए हैं. बार-बार मेल के बावजूद एनटीए (NTA) की ओर से इन विद्यार्थियों के रोके गए परिणाम को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन (JEE Main) के अप्रैल के कार्यक्रम के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होकर  7 मार्च तक चलनी थी, लेकिन अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.


विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा कोई जवाब


एनटीए की ओर से की जा रही लापरवाही पर कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने कहा कि एनटीए की ओर से जनवरी सेशन की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी कई ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके परिणाम अब तक जारी नहीं हुए हैं. इसके साथ ही एनटीए इन विद्यार्थियों के रोके गए परिणाम के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले कई विद्यार्थियों के परिणाम रोकने की शिकायत आई थी. तब देर रात उनके परिणाम जारी कर दिए गए थे, लेकिन इस बार अभी तक कई विद्यार्थी परिणामों के इंतजार में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में देरी का कारण भी जनवरी सेशन के पूरे परिणाम जारी नहीं होना है. उन्होंने कहा कि एनटीए को इन विद्यार्थियों को ई-मेल के माध्यम से इनके रोके गए परिणामों का कारण बताकर जल्द परिणाम जारी कर देना चाहिए.
 
 कम पर्सेंटाइल वाले विद्यार्थियों के लिए ये हैं विकल्प


अमित आहूजा ने बताया कि अगर जनवरी जेईई-मेन परिणाम घोषित होने के बाद जिनका पर्सेंटाइल कम आता है, उन्हें एनआईटी- ट्रिपल आईटी में प्रवेश लेने की संभावना नहीं है. ऐसे में उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी समकक्ष अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एनआईटी के अलावा कुछ प्रमुख संस्थान जैसे बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद, एलपीयू आदि से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं.


इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने-अपने स्टेट के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं. कई कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो कुछ में जल्द शुरू होने वाली है. कुछ इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल माह में रखी है.


ये भी पढ़ेंः Udaipur News: एयरपोर्ट पर काम करने वाले लड़के ने गाया ऐसा गाना कि सोनू निगम ने लगा लिया गले, दिल छू लेगी तस्वीर