JEE Mains 2023 Application Window Opens: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस अप्रैल के लिए, जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए दोबारा के लिए विंडो ओपन की गई है. ऐसे में करीब 20 हजार विद्यार्थियों ने और आवेदन किया. आवेदन करने के लिए  16 मार्च रात 10 बजे तक का समय दिया गया.


अप्रैल महीने में होने वाली परीक्षा के लिए पहले ही 3 लाख 25 हजार नए एप्लीकेशन हो चुके हैं. इन स्टूडेंट्स ने पहली बार एक नए कैंडिडेट की भांति अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किये हैं. करीब 20 हजार और नए आवेदन बीते दो दिनों में हो चुके हैं. इस प्रकार 3 लाख 40 हजार नए आवेदन हो चुके हैं.


यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख से अधिक


एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन-2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख 40 हजार से अधिक हो चुकी है. क्योंकि पहले जनवरी सेशन के लिए 9 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके थे.


बीते वर्षों में जेईई-मेन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट की संख्या 11 लाख तक हुआ करती थी. ऐसे में इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा द्वारा मिलने वाले एनआईटी और ट्रिपलआईटी के लिए कंपटीशन अच्छे स्तर का रहने वाला है.


6 से 12 अप्रैल के बीच 10 शिफ्टों में होगी


जेईई-मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच 10 शिफ्टों में संपन्न होगी। अप्रैल की एपलिकेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स के एडवांस्ड परीक्षा केंद्र मार्च के तीसरे सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किये जाएंगे. इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के लिए बीते साल के मुकाबले करीब 1 लाख स्टूडेंट्स से अधिक ज्यादा आवेदन कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: BJP मंडल अध्यक्ष ने टोल कर्मी की बीच सड़क कर दी पिटाई, व्हॉट्सएप ग्रुप पर हुए विवाद के बाद उठाया ये कदम