JEE Main-2023: जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जान लें कैसे करना है अप्लाई, यहां पढ़ें डिटेल
JEE Main-2023: अब तक इस परीक्षा के लिए 11 लाख 70 हजार आवेदन हो चुके हैं. परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच 10 शिफ्टों में होगी. वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
![JEE Main-2023: जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जान लें कैसे करना है अप्लाई, यहां पढ़ें डिटेल JEE Mains 2023 April Exam Application Process Last Date 12 March April exam know details ann JEE Main-2023: जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जान लें कैसे करना है अप्लाई, यहां पढ़ें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/ea7a9822d60e0a0d5af0a6306d42fdcf1678546677724651_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Mains 2023 Exam: देश की सबसे बड़ी प्री-इंजिनीरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रैल (JEE Main April Exam) में आवेदन का 12 मार्च 2023 रात 11 बजे तक अंतिम मौका है. अप्रैल परीक्षा के लिए 2 लाख 70 हजार नए आवेदन हो चुके हैं. इन स्टूडेंट्स ने पहली बार एक नए कैंडिडेट की भांति अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है. ऐसे में जेईई मेन- 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख 70 हजार से अधिक हो चुकी है क्योंकि पूर्व में जनवरी सेशन के लिए 9 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं.
6 से 12 अप्रैल के बीच 10 शिफ्टों में होगी परीक्षा
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के मध्य 10 शिफ्टों में संपन्न होगी. अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स के एडवांस्ड परीक्षा केंद्र मार्च के तीसरे सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के लिए गत वर्ष के मुकाबले करीब 1 लाख ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.
ऐसे स्टूडेंट्स जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं है वे बोर्ड पात्रता के असमंजस के चलते जेईई मेन परीक्षा के आवेदन करने से मना कर चुके हैं क्योंकि बोर्ड पात्रता जेईई मेन परीक्षा देने के लिए नहीं है. जेईई मेन परीक्षा देने के लिए योग्यता 12वीं पास है. साथ ही जेईई-मेन एवं जेईई-एडवांस्ड के आधार पर ऐसे बहुत से इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां पर प्रवेश की बोर्ड पात्रता की बाध्यता 75 प्रतिशत नहीं है.
CUET UG आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तक बढ़ाई गई
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि देश की 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 33 स्टेट यूनिवर्सिटी, 25 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 70 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस के लिए होने वाली सीयूइटी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया है. इसका बड़ा कारण आवेदन प्रक्रिया प्रारंम्भ होने के बाद बहुत सी यूनिवर्सिटी इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के जुड़ना और स्टूडेंट्स को उनमें प्रवेश के लिए आवेदन करने का मौका देना है.
अब तक 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. आवेदन में हुई गलतियों में करेक्शन 1 से 3 अप्रैल के मध्य किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)