JEE Mains 2023: 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता होने पर भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें किन संस्थानों में मिल सकता है एडमिशन
Kota News: एक्सपर्ट अमित आहूजा की सलाह है कि 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रा ना होने पर भी छात्र जेईई-मेन परीक्षा के लिए आवेदन करें. उनका कहना है कि बोर्ड पात्रता जेईई मेन परीक्षा देने के लिए नहीं है.
JEE Mains 2023 Eligibikity Criteria: देश के श्रेष्ठ संस्थान आईआईटी-एनआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है. अब तक 2 लाख 10 हजार नए छात्र आवेदन कर चुके हैं. ये छात्र हैं जिन्होंने पहले जेईई मेन जनवरी परीक्षा नहीं दी और सीधे अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे है. ऐसे में जेईई मेन- 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख से अधिक होगी.
75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता ना होने पर भी करें आवेदन
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि छात्रों को टिप्स दी है. उन्होंने कहा है कि 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रा ना होने पर जेईई-मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने से छात्र ना चूकें क्योंकि बोर्ड पात्रता जेईई मेन परीक्षा देने के लिए नहीं है. जेईई मेन परीक्षा देने के लिए योग्यता 12वीं पास है. साथ ही जेईई-मेन और जेईई-एडवांस्ड के आधार पर ऐसे बहुत से इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां दाखिला के लिए बोर्ड पात्रता की बाध्यता 75 प्रतिशत नहीं है.
जानें किन संस्थानों में हो सकता आपका एडमिशन
जेईई मेन के आधार पर मिलने वाले दाखिले में ट्रिपलआईटी दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलुरू, एलएनएमआईटी जयपुर, थापर पटियाला, निरमा अहमदाबाद, जेपी नोएडा, डीटीयू, एनएसआईटी, धीरूभाई अंबानी, एमआईटी पुणे आदि कॉलेज शामिल हैं. इसी तरह जेईई-एडवांस्ड के आधार पर आईआईएसईआर, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपी विशाखापट्टनम, आईआईएसटी त्रिवेंद्रम,आईआईएससी बैंगलुरू संस्थानों में प्रवेश मिलता है, इनमें बोर्ड पात्रता की बाध्यता लागू नहीं है.
इन सभी संस्थानों के लिए छात्रों को अलग से आवेदन करना होगा. उसके लिए आवेदन प्रक्रिया मई और जून में शुरू होगी.
Watch: चलती ट्रेन में लापरवाही करने का क्या होता है अंजाम, इस वायरल वीडियो के जरिए आप भी देखिए...