JEE Mains 2023 Exam: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 6 अप्रैल,अप्रैल से शुरू हो गई है. इसके लिए छात्रों ने भी कमर कस ली है. बीई-बीटेक के लिए जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 एवं 15 अप्रैल को होने जा रही है. वहीं 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. परीक्षाएं दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के बीच में हो रही हैं.
देश के 315 और विदेश में 15 शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. अप्रैल में परीक्षा के लिए 9 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. राजस्थान में 17 शहरों में परीक्षा होगी, जिसमें अजमेर, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर व उदयपुर में परीक्षा केन्द्र होंगे. पहले दिन कोटा शहर में दो परीक्षा केंद्र शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल रानपुर एवं राजीव गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन झालावाड़ रोड में परीक्षा होगी.
अप्रैल की परीक्षा के लिए 3 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने नए आवेदन किया
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख तक पहुंच गई है जो गत वर्ष से 1 लाख ज्यादा है. पूर्व में जनवरी परीक्षा के लिए 9 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए एवं अब अप्रैल की परीक्षा के लिए 3 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने नए आवेदन दिए हैं. ये वे हैं जो पहली बार अप्रैल परीक्षा में बैठ रहे है.
जेईई-मेन के आधार पर मिलने वाले एनआईटी की संख्या करीब 24 हजार है. ऐसे में एनआईटी की हर सीट के लिए करीब 50 स्टूडेंट्स में कम्पटीशन रहेगा. पूर्व में जब परीक्षा के लिए शहर जारी किए गए तो उसमें स्टूडेंट्स को चारों विकल्पों में भरे गए परीक्षा शहर मिलने पर एनटीए को ई-मेल कर जानकारी दी गई थी.
स्टूडेंट इन बातों का रखें विशेष ध्यान
आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है. स्टूडेंट्स पेपर प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व दिए गए सिस्टम पर लॉगिन कर सकता है. लॉगिन कर स्टूडेंट्स को दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए. स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को हल करने की स्पीड एवं एक्यूरेसी में संतुलन बनाए रखें, ताकि उनका प्रश्न पत्र निर्धारित समय में हल हो सके.
जान लें ये बातें
- परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे.
- विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी.
- विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा.
- प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे.
- विद्यार्थी अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी.आइडी प्रूफ में मोबाइल में ली गई फोटो एवं आइडी प्रूफ की फोटो कॉपी से प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
- विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगी. साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा.
- शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा साथ ही इन्हे स्क्राइब एंटीए द्वारा ही दिया जाएगा.
आधार नहीं होने पर देना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन
ऐसे स्टूडेंट्स जिनका नाम, जन्म दिनांक व जेंडर आधार से आवेदन के दौरान वेरीफाई नहीं हुए थे. उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गए सेल्फ डिक्लेरेशन को भरकर साथ में ले जाना होगा. साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा जिस पर एनटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वही जमा करवानी होगी.
ये भी पढ़ें :-JEE Mains Exam 2023: जेईई-मेन-2023 परीक्षा कल से, NTA ने अबतक जारी नहीं की है एडवाइजरी