Jee Mains 2023 News: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन का परिणाम जल्द आ सकता है. इससे पूर्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों को आवेदन में गलतियों को दूर करने का अंतिम अवसर दिया है. इसमें स्टेट बोर्ड ऑफ इलेजिब्लिटी और कैटेगरी करेक्शन शामिल हैं. करेक्शन की अंतिम तिथि पांच फरवरी शाम पांच बजे तक है. वहीं प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज करने का समय शनिवार रात आठ बजे समाप्त हो गया.


दी गयी जानकारी को ठीक करने का मौका 
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान विद्यार्थियों से स्टेट ऑफ रेजीडेंस पूछा गया था. उसी स्टेट ऑफ रेजीडेंस के आधार पर भरे हुए स्टेट को ही स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी के स्टेट के रूप में प्रवेश पत्रों में दशार्या गया है. विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी में अपनी दी गई जानकारी में संशय होने पर करेक्शन का अवसर दिया गया है. विद्यार्थी जिस स्टेट से 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, उस स्टेट को स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी वाले कॉलम में करेक्शन कर भर सकते हैं. इसके बाद विद्यार्थी पुन: अपने कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेकर दिए गए स्टेट की जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं. 


दी गयी सलाह
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जनवरी के जारी किए गए प्रवेश पत्रों में स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी में दिए गए स्टेट को अवश्य चेक कर लें. यदि उसमें कोई गलती है तो दिए गए समय में करेक्शन अवश्य कर लें. नियत समय के बाद करेक्शन करने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. एक बार परिणाम जारी होने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं हो सकेगा.


सात फरवरी से जेईई मेन अप्रैल के आवेदन 
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के सात डेसिमल पर्सेन्टाइल के रूप में एनटीए स्कोर जल्द जारी किया जाएगा. परिणाम आठ फरवरी तक जारी किया जा सकता है. परिणाम के साथ ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. सात फरवरी से जेईई-मेन अप्रैल के आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि सात मार्च तक दी गई है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी के लिए विश्वविद्यालय में आंदोलन, ABVP ने कुलपति पर लगाया ये आरोप