Kota News: देश में एक बार फिर इंजीनियरिंग की डिग्री के प्रति छात्रों के रुझान में बदलाव देखा गया है. बीत कुछ सालों में इंजीनियंरिंग के प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या स्थिर थी, हालांकि हालिया सालों में छात्रों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें बदलाव आया है. बीते साल के मुकाबले इस साल 27 फीसदी अधिक छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया है. 


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिये जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल जेईई मेन्स्स पहले सेशन के लिए 12 लाख 31 हजार 874 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें बीई-बीटेक के लिए 12 लाख 21 हजार 615 और बी आर्क के लिए 74 हजार विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. बीई-बीटेक के लिए पंजीकृत 12 लाख 21  हजार 615 विद्यार्थियों में से 11 लाख 70 हजार 36 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में उपस्थिति 95 फीसदी से अधिक रही.


साल 2024 में रजिस्टर्ड छात्रों का आंकड़ा
जेईई मेन्स के पहले सेशन में बीई-बीटेक में पिछले सालों में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों की संख्या पर नजर डालें तो साल 2022 में ये संख्या 8 लाख 72 हजार 432 थी. साल 2023 में 8 लाख 60 हजार 64 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबिक साल 2024 में ये आंकड़ा 12 लाख 21 हजार 615 पर पहुंच गया. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले इस साल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 27 फीसदी यानी एक चौथाई से ज्यादा बढ़ी. 


इस साल बी आर्क और बीई-बीटेक के लिए रजिस्टर्ड कुल 12 लाख 31 हजार 874 विद्यार्थियों में से 8 लाख 24 हजार 945 लड़के और 4 लाख 6 हजार 920 लड़कियां शामिल थी. इसमें कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में सामान्य श्रेणी के 4 लाख 16 हजार 86, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 54 हजार 840, ओबीसी के 4 लाख 98 हजार 169, एससी के 1 लाख 21 हजार 394, एसटी के 41 हजार 375 शामिल रहे.
 
जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू
जेईई मेन्स जनवरी माह में 6 दिन में 11 शिफ्ट में आयोजित की गई, जिसके बाद अब जेईई मेन्स सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. यह परीक्षा 1 से 15 अप्रैल के मध्य होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 2 मार्च है. अप्रैल आवेदन में तीन तरह के लाखों विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जिसमें वे विद्यार्थी जो पूर्व में जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन के लिए आवेदन कर चुके हैं. दूसरे वे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में केवल जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया और अब अप्रैल सेशन के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं. तीसरे ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है और अप्रैल सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करेंगे. 
 
छात्र कैसे करें आवेदन?
पूर्व में जेईई मेन्स जनवरी परीक्षा के लिए 12 लाख 31 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. ऐसे छात्र जिन्होंने दोनों सेशन के लिए आवेदन किया है या जिन्होंने केवल पूर्व में जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया है, वह अपने जनवरी के एप्लीकेशन नंबर और बनाए गए पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं. दोनों सेशन के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थी परीक्षा के माध्यम, कोर्स, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, परीक्षा केन्द्र, 10वीं और 12वीं की डिटेल में करेक्शन कर सकते हैं. साथ ही केवल जनवरी सेशन के लिए अप्लाई करने वाले विद्यार्थी अप्रैल सेशन के लिए कोर्स, परीक्षा का माध्यम, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, परीक्षा केन्द्र, 10वीं, 12वीं की डिटेल भरकर आवश्यक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. 


इसके अलावा पहली बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने के बाद जमा किए गए परीक्षा शुल्क भुगतान को आखिरी तारीख से पहले जरुर जांच लें. जनवरी के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के पास आवेदन में करेक्शन का यह अंतिम अवसर है. अप्रैल की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले यूनीक विद्यार्थी बड़ी संख्या में इस प्रक्रिया में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: कोटा जिला कलेक्टर ने छात्रों के साथ किया डिनर, स्टूडेंट्स ने पूछा- मन ना लगे तो कैसे पढ़ाई करें?