JEE Main Result 2022: कोटा में रहकर पढ़ने वाली स्नेहा ने जेईई मेन में हासिल की ऑल इंडिया रैंक - 2, ये है उनका सक्सेज मंत्र
JEE Main 2022 Topper: कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाली स्नेहा पारीक ने जेईई - मेन जून में 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे. फाइल नतीजों में उन्हें एआईआर टू प्राप्त हुई है.
JEE Main 2022 Topper Sneha Pareek Grabs AIR 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई-मेन (JEE Main Result 2022) का परिणाम जारी कर दिया गया है. परिणामों में एक बार फिर कोटा (Kota) कोचिंग ने श्रेष्ठता साबित की है. छात्रा स्नेहा पारीक (Sneha Pareek) ने जेईई-मेन जून में परफेक्ट स्कोर 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे. इसके बाद कम्पाइल रिजल्ट में स्नेहा ने ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त की है. स्नेहा पिछले दो सालों से क्लासरूम स्टूडेंट हैं. स्नेहा आल इंडिया गर्ल टॉपर रही हैं. स्नेहा ने केवल एक परीक्षा दी थी और जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की तैयारी में लग गई थी.
क्या है स्नेहा का सक्सेस मंत्र -
जेईई मेन जून सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल की है. स्नेहा ने बताया कि, मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं, यानी सुबह 8 बजे कोचिंग जाती हूं और क्लास के बाद भी वहीं रुककर पढ़ाई करती हूं. इससे यह फायदा होता है कि इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के माहौल में खुद की भी अच्छी पढ़ाई हो जाती है और कोई डाउट सामने आने पर तुरंत फैकल्टी से पूछकर उसे क्लियर कर लेती हूं. फिर रात में 8 बजे घर लौटती हूं. मेरा विश्वास है कि नींव मजबूत होनी चाहिए. पिछले दो साल में जो भी पढ़ाया गया, वही जेईई मेन में काम आया.
प्रैक्टिस टेस्ट आए काम -
इसके अलावा प्रैक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफिकल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है. इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई. फैकल्टीज अनुभवी और सपोर्टिव है. अब मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड क्रैक करने पर है. मैं आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती हूं.
क्लास दसवीं में आए थे इतने अंक -
दो साल से क्लासरूम स्टूडेंट स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की. स्नेहा केवीपीवाय स्कॉलर भी हैं. पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं तथा मां सरिता पारीक गृहिणी हैं. स्नेहा ने जेईई-मेन-2 परीक्षा में शामिल नहीं हुईं.
ये रहा जेईई-एडवांस्ड के लिए कट ऑफ -
जून व जुलाई दोनों पारियों में मिलाकर लगभग 9 लाख विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए. जून अटेम्प्ट में 14 विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया. जेईई-मेन परीक्षा के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड परीक्षा देने का कटऑफ जारी किया गया है, जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 88.4121383, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी का 63.1114141, ओबीसी कैटेगरी का 67.0090297, एससी का 43.0820954, एसटी का 26.7771328 एवं विकलांग श्रेणी का कट ऑफ 0.0031029 रखा गया है.
जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया आज शाम 4 बजे से -
इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे द्वारा 28 अगस्त को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष ढ़ाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. ये विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर इस परीक्षा के लिए 8 से 11 अगस्त के मध्य आवेदन कर सकते हैं. एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 11 सितम्बर को जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI