JEE Mains Result 2024: जेईई परीक्षा के साथ खेल और दूसरी एक्टिविटी में कैसे बनाएं संतुलन? टॉपर्स ने बताएं अपने अनुभव
JEE Mains Result 2024: फरवरी में घोषित जेईई मेंस फर्स्ट सेशन में ईशान गुप्ता, आदित्य कुमार और हिमांशु टेलर ने टॉप किया था. अब इन परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए हैं.
![JEE Mains Result 2024: जेईई परीक्षा के साथ खेल और दूसरी एक्टिविटी में कैसे बनाएं संतुलन? टॉपर्स ने बताएं अपने अनुभव JEE Mains Result 2024 How to balance sports and other activities with exam Know Toppers experiences Rajasthan ANN JEE Mains Result 2024: जेईई परीक्षा के साथ खेल और दूसरी एक्टिविटी में कैसे बनाएं संतुलन? टॉपर्स ने बताएं अपने अनुभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/76d59aa9da932d38ee36c41affdc6d701714016863667489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Mains Result 2024 News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर चल रहा है. ऐसे में जेईई (JEE) और एनईईटी (NEET) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बेहतर करने के लिए शैक्षिक और अन्य गतिविधियों में संतुलन साधना चुनौतीपूर्ण रहता है. छात्रों के मन में इसे लेकर दुविधा भी रहती है. कई छात्रों का कहना होता है कि पढ़ाई, खेल और अन्य गतिविधियों में संतुलन स्थापित न कर पाने से छात्र की पर्सनालिटी में निगेविटी आ जाती है.
ऐसे में फरवरी में घोषित जेईई मेंस फर्स्ट सेशन में ईशान गुप्ता, आदित्य कुमार और हिमांशु टेलर ने टॉप किया था. अब इन परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए हैं. वहीं जयपुर के पलक्ष गोयल ने जयपुर शहर में टॉप किया. पलक्ष को 99.99 परसेंटाइल मिले थे. पलक्ष गोयल ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि टेस्ट में मार्क्स कम आने पर हताश होने की बजाय मैं एनालिसिस करता था और जिसपर इम्प्रूवमेंट की जरूरत है, उस पर फोकस करता था. फिर रोजाना 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी कर अगले टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेकर आता था.
टॉपर्स नें बताए अपने अनुभव
देशभर से कुल 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई थी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बैलेंस साधना ऐसी स्थिति में काफी अहम हो जाता है. जब हम खेल और अन्य गतिविधियों की बात करते हैं, तो यह समझना बेहद आवश्यक हो जाता है कि कौन सी गतिविधि बेफिजूल की है और कौन सी आपके लिए सही है.
उदाहरण के तौर पर टीवी देखना आपको कुछ समय का सुख तो देता है, लेकिन यह आपकी पर्सनालिटी को निखारता नहीं है. खेल खेलना, पढ़ना, संगीत सुनना न केवल आपके दिमाग को शांति और खुशी देता है, बल्कि आपकी सेहत को भी दुरूस्त रखता है. ऐसे में देखना भी अनुचित होगा कि दोनों में कौन परफेक्ट है. वहीं फिटजी संस्तान ने अपनी यूनिक एप्रोच से छात्रों को संतुलन स्थापिक करने में मदद किया है.
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
श्रीयश मोहन कल्लूरी बताते हैं कि मैंने फिटजी के चार साल के क्लासरूम (IX-XII) कोर्स में दाखिला लिया था. श्रीयश राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज हैं. उन्होंने शैक्षिक स्तर पर बेहतर करने के साथ खेल में भी शानदार किया है. जेईई मेन 2024 सत्र 1 में 100 एनटीए स्कोर किया है. वहीं हर्षित सिंह ने जेईई एडवांस्ड 2022 में प्रभावशाली अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 112 हासिल की है. पढ़ाई के साथ-साथ बॉस्केटबॉल में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल के टॉपर हर्षित बताते हैं कि खेल के साथ पढ़ाई मैंने बेहतर गाइडेंस की वजह से कर पाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)