Kanishth Abhiyanta Bharti Exam 2020: राजस्थान में पेपर लीक की कई घटनायें हुई हैं. कई मामलों में कार्रवाई हुई और कई के मुख्यअभियुक्त अभी भी फरार है. जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 पेपरलीक का मुखिया जगदीश विश्नोई तीन साल बाद आज सांगानेर से एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया गया है.


जगदीश विश्नोई इसके पहले भी करीब एक दर्जन से अधिक नकल एवं पेपर लीक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन, तीन साल से वो फरार चल रहा था. विश्नोई पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना है. यह सांचोर का रहने वाला है. इसके दो साथी पहले से ही गिरफ्तार है. इस मामले में अभी तक 30 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है. कई बाकी हैं. 


क्या है पूरा मामला ? 


दरअसल, वर्ष 2020 में जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसे लेकर उस समय खूब हंगामा हुआ था. उस पेपर लीक मामले में 30 से अधिक लोग अभियुक्त बनाये गए थे. जिसमें अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मगर, इस मामले का मेन अभियुक्त जगदीश विश्नोई आज गिरफ्तार हुआ है. उसे कल ही पकड़ा गया था.


जांच के बाद सांगानेर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 के प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा से शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव की मदद से पेपर का फोटो करवा कर बाहर अभ्यर्थियों में बेच दिया था. 10 लाख में शिक्षक राजेंद्र यादव से पेपर खरीद लिया और अपनी गैंग के सदस्य हर्षवर्धन मीणा के जरिये उसे व्हाट्सऐप पर भेजवा दिया था. 


जवाहर कला केंद्र से किया गिरफ्तार 


मुख्य आरोपी जगदीश विश्नोई को कल जवाहर कला केंद्र जयपुर से दस्तयाब किया था. जिसे पूछताछ के गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग के राजेंद्र यादव, शिवरतन मोट और रमेश कालेर पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


JEN Paper Leak: JEN पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना हर्षवर्धन मीणा के ससुराल में SOG की दबिश, कागजात जब्त