Rajasthan News: राजस्थान के झालरापाटन- भवानी मंडी मार्ग पर स्थिति सिंघानिया टोल नाके पर दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक बेकाबू कार चालक ने टोलकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घायल टोल कर्मचारी को झालावाड़ के जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोटा रैफर कर दिया गया. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.  कैमरे के वीडियो में एक कार तेज रफ्तार से आती हुई और बैरिकेड्स को तोड़कर एक टोलकर्मी को रौंदती हुई दिखाई दे रही है.


हादसे में नरेंद्र जाट गंभीर रूप से घायल


सदर थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के सिंघानिया टोल नाके पर स्थित बंद टोल लेन पर टोल कर्मचारी खड़े हुए थे. इसी दौरान एक बेकाबू क्रेटा कार के चालक ने अनियंत्रित गति से कार को चलाते हुए बंद टोल लेन में कार को घुसा दिया और वहां खडे़ टोल कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे टोल कर्मचारी नरेंद्र जाट निवासी सीकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत साथी टोल कर्मचारी झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया गया.


कार जब्त कर पुलिस ने की ड्राइवर की शिनाख्त


घटना 1 मई सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. उधर सारे घटनाक्रम के बाद ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त किया और ड्राइवर की शिनाख्त की. ड्राइवर की पहचान रविंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिसकी सदर थाना पुलिस तलाश में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने कहा- केंद्र की बात मानी तो पूर्वी राजस्थान का हाल हो जाएगा बुन्देलखंड जैसा, लगाया आरोप


Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी से बदला स्कूलों का समय, इस जिले में पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार