Jhalawar Road Accident: झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरने से इंदौर के फोटोग्राफर की मौत, दो घायल
Jhalawar News: झालावाड़ जिले में जरैल जांच चौकी के पास इंदौर के एक फोटोग्राफर की कार खाई में गिर गई. खाई में कार गिरने के बाद फोटोग्राफर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो लोग घायल हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में जरैल जांच चौकी के पास सोमवार को तड़के राज्य राजमार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर के एक फोटोग्राफर रूप सिंह उर्फ रुपेश लववंशी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि सिंह एक शादी की शूटिंग के लिए झालावाड़ की यात्रा करने वाले इंदौर के चार फोटोग्राफी में से एक थे.
क्या कहा झालावाड़ सदर थाने के एसएचओ रघुवीर सिंह ने?
झालावाड़ सदर थाने के एसएचओ रघुवीर सिंह ने कहा कि फोटोग्राफर सिंह, अमित पाठक (42), अंकुर गौतम (26) और मुस्तफा (27) झालावाड़ के एक होटल में शादी में जा रहे थे. उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे कार चला रहे गौतम ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में गिर गई, जिससे सिंह की मौत हो गई. पाठक और मुस्तफा को चोटें आईं, जबकि गौतम बाल-बाल बच गया. अधिकारी ने कहा कि घायल फोटोग्राफरों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे का झालावाड़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.
जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर हुआ ट्रक और ट्रेलर का भिड़ंत
इसके अलावा जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर सोमवार की सुबह ट्रक और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग की चपेट में आने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई. भीषण अगलगी को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जलती हुई गाड़ी के अंदर से मदद की पुकार पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को बुलाने का फैसला किया. पुलिस कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच गई. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया.
Rajasthan Politics: 'मतलब घर का मुखिया सही नहीं है', BJP सांसद जसकौर मीणा का CM गहलोत पर तंज