Lok Sabha Election 2024: झालावाड़-बारां सीट पर 35 साल से एक ही परिवार का कब्जा? कब-कब कांग्रेस को मिली जीत?
Lok Sabha Election: कोटा और झालावाड़ दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों को वैसे ही रखा गया है. झालावाड़ -बारां लोकसभा सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही हाड़ौती संभाग में खुशियां चरम पर पहुंच गई हैं. कोटा और झालावाड़ दोनों ही सीट पर प्रत्याशियों को यथावत रखा गया है. कोटा बूंदी लोकसभा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तो झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है. दोनों ही सीट बीजेपी का गढ है, जिसे ध्वस्त कर पाना कांग्रेस के लिए नामुमकिन सा है. टिकट फाइनल होते ही बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है साथ ही चुनावी तैयारियां भी शुरू हो गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर जीत की तैयारी शुरू कर दी है. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर 35 साल से बीजेपी का राज है और आगे भी यह राज कायम रहे ऐसा प्रयास किया जा रहा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और दुष्यंत सिंह लगातार यहां से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 2004 के बाद लगातार दुष्यंत सिंह यहां से जीतकर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
17 बार में बीजेपी को मिली 14 बार जीत
वर्ष 2009 में परिसीमन के बाद लगातार यह सीट बीजेपी के पास रही है, और उससे पहले भी बीजेपी का गढ रह चुकी झालावाड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत के लिए पसीने आ रहे हैं. यहां कांग्रेस को हर बार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. 17 बार हुए लोकसभा चुनाव में से 14 पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती है, जबकि तीन चुनाव कांग्रेस पार्टी जीत पाई है.
झालावाड़ बारां की 8 में से केवल एक सीट कांग्रेस के पास
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बन गई और हाड़ौती संभाग में झालावाड़ बारां लोकसभा से 7 सीट बीजेपी को मिली जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है. यहां वसुंधरा राजे का जलवा है और आज भी उनकी सभाओं में भीड़ उमड़ती है. खानपुर विधानसभा को छोड़कर सभी सीट बीजेपी के पास है. डीग विधानसभा से कालू लाल मेघवाल, मनोहर थाना से गोविंद रानीपुरिया, बारां-अटरू से राधेश्याम बैरवा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, किशनगंज से ललित मीणा और अंता सीट से कंवरलाल मीणा चुनाव जीते हैं, जबकि खानपुर विधानसभा कांग्रेस के पास है और यहां से सुरेश गुर्जर विधायक हैं.
2004 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए दुष्यंत सिंह
दुष्यंत सिंह वर्ष 2004 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीते और अब लगातार लोगों का विश्वास उन पर बढ़ता चला गया. उनका जन्म 11 सितम्बर 1973 को मुंबई में हुआ. उनकी माता वसुंधरा राहे और पिता हेमंत सिंह है, शिक्षा की बात करें तो उन्होंने स्कूल- द दून स्कूल, देहरादून, उच्च शिक्षा (बीए) सेंट स्टीफन्स कॉलेज, दिल्ली, (एमबीए), होटल मैनेजमेंट, जॉनसन एंड वेल्स यूनिवर्सिटी, यूएसए, पीजी डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशन, आईएचटीटीआई कॉलेज, न्यूचटेल, स्विट्जरलैंड से किया जबकि व्यवसाय होटल एवं कृषि है.
ये भी पढ़ें: In Photo: 'बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता', डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल