Rajasthan: BJP मंडल अध्यक्ष ने टोल कर्मी की बीच सड़क कर दी पिटाई, व्हॉट्सएप ग्रुप पर हुए विवाद के बाद उठाया ये कदम
Rajasthan: मनीषा मीणा ओर टोलकर्मी राकेश मीणा एक व्हॉट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं. राकेश ने मनीषा के खिलाफ कोई अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिससे नाराज होकर मनीषा ने युवक की टोल बीच सड़क पर धुनाई कर डाली.

Jhalawar News: राजस्थान में कोटा संभाग के झालावाड़ में एक बीजेपी महिला नेता द्वारा टोलकर्मी के साथ मारपीट और पैर छूने, बाल पकड़कर उसे अपमानित करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. झालावाड़ ग्रामीण महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मनीषा मीणा की दबंगई देखने को मिली है. मनीषा मीणा द्वारा टोलकर्मी की पिटाई की गई है.
झालावाड़ के अकलेरा में बीजेपी की ग्रामीण महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मनीषा मीणा ने एक टोलकर्मी से मारपीट करते दिखाई दे रही है. टोलकर्मी को माफी मांगने सहित मारपीट का वीडियो सामने आया है. घटना एक दिन पहले यानी बुधवार की बताई जा रही है.
व्हॉट्सएप ग्रुप से पैदा हुआ विवाद
बीजेपी नेता मनीषा मीणा ओर टोलकर्मी राकेश मीणा एक व्हॉट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं. आरोप है कि उस ग्रुप में राकेश ने मनीषा के खिलाफ कोई अशोभनीय टिप्पणी की थी. इससे नाराज होकर मनीषा ने युवक की टोल प्लाजा स्थित बीच सड़क पर धुनाई कर डाली. मनीषा अकलेरा के पास मैठून टोल नाके से गुजर रही थी.
उस दौरान उन्हें कमेंट करने वाला युवक राकेश मीणा नजर आ गया, जो कि उसी टोल नाके पर काम करता है. राकेश को देख मनीषा मीणा का पारा चढ़ गया और उन्होंने युवक की पकड़कर पिटाई कर डाली.
दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पिटाई के बाद युवक राकेश मीणा ने अकलेरा पुलिस थाने में महिला नेता के खिलाफ मारपीट करने और बिना टोल दिए निकलने की शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, दूसरी ओर मनीषा ने भी युवक राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दोनों पक्षों से मिली शिकायत के बाद अकलेरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनो ने शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सड़कों पर लगे BJP विधायक के पोस्टर, लिखा है- 'मेरा मानसिक संतुलन खराब...', जानें क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

