Jhalawar Child Marriage Viral Video : राजस्थान में इन दिनों वैवाहिक आयोजनों की धूम है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को बाल विवाह पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए थे. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मॉनिटरिंग भी करनी थी. लेकिन झालावाड़ जिले का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिलखते हुए बच्चों को उनके परिजन जबरदस्ती पकड़कर फेरे करवाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 28 अप्रैल का बताया जा रहा है. जब मनोहरथाना क्षेत्र के रवासिया ग्राम पंचायत के सालियाखेड़ा में गुर्जर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें आए एक नाबालिग जोड़े का भी सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह कराया गया. 


आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज


एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन संबंधित प्रकरण में मनोहर थाना उपखंड अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद इस वीडियो की सत्यता की ओर इशारा कर रहा है. बहरहाल सावों की धूम के दौरान बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासनिक मॉनिटरिंग की यहां पोल खुलती नजर आ रही. जानकारी तो यह भी आ रही थी कि इस विवाह समारोह में करीब एक दर्जन नाबालिग जोड़े शामिल थे. ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगना प्रशासनिक मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े कर रहा है.


Bharatpur: बीमारी से ज्यादा बिजली से बेहाल, अस्पतालों में गर्मी से तड़प रहे मरीज हाथ के पंखे से कर रहे हवा


जिला कलेक्टर ने दी ये जानकारी 


उधर पूरे मामले में झालावाड़ जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि इस संबंध में सूचना मिली है. वीडियो में बच्चों का बाल विवाह होता दिख रहा है. संबंधित मामले में मनोहरथाना उपखंड अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन की आयोजक समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले का अनुसंधान कर रही है कि यह वीडियो उसी विवाह सम्मेलन का है या कहीं अन्य जगह का वायरल हो रहा. यदि वीडियो में प्रमाणिकता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


बाल-विवाह को लेकर कर सकते हैं शिकायत


जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बाल विवाह को सामाजिक कुरीति बताते हुए आमजन से अपील की है कि कम उम्र में बच्चों का विवाह ना करें. इससे बच्चों का शारीरिक और सामाजिक विकास भी प्रभावित होता है. ऐसे में यदि नाबालिग जोड़ों के बाल विवाह की सूचनाएं मिलती है तो कोई भी व्यक्ति प्रशासन और पुलिस को सूचित कर सकता है.


राजस्थान में 3 मई तक बड़े सावे 


राजस्थान में दो दिनों तक शादियों की धूम रहेगी. दो मई और तीन मई को शादी के बड़े सावे हैं. तीन मई को अक्षय तृतीया है. इस दिन बड़ा मुहूर्त है जो राजयोग है. एक ही दिन में करीब कई बड़े विवाह सहित सामूहिक विवाह सम्मलेन भी हैं. सूत्रों की मानें तो करीब पांच हजार से अधिक शादियां एक साथ होने की जानकारी है. इन सालों में कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद शादियों का यह सबसे बड़ा दिन है. आखातीज के मौके पर राजस्थान में करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है.


खरीदारी के सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद


इस बार बाजार में अब तक के खरीदारी के सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. जानकारों के अनुसार गहने, वाहन, गारमेंट, शू, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कैटरिंग, हलवाई, टेंट, डेकोरेशन, इवेंट, हैंडीक्राफ्ट्स, गिफ्ट्स और फूलों का बड़ा कारोबार होगा.


ये भी पढ़ें-


Rajsamand News: राजसमंद के इस श्मशान में मनाई जाती है बर्थडे पार्टी और मैरिज एनिवर्सरी, वॉक पर आते हैं लोग