Jhalawar News: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ जिले के दांगीपुरा (Dangipura) थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. यहां बहस के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को कहा कि भागकर शादी करने के एक महीने से भी कम समय में, 22 वर्षीय राजाराम तंवर ने बहस के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि मौके से भागने से पहले दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोगाड़ी गांव के रहने वाले राजाराम तंवर ने अपने ससुर को फोन किया और उन्हें बताया कि उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि राजाराम की पिछले साल पंचपिपली गांव की सुनीता से सगाई हुई थी, लेकिन शादी नहीं हई. हालांकि, दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे और 10 फरवरी को अपने घरों से भागने के बाद एक मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद, सुनीता के परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया.
पति-पत्नि में होता था विवाद
दांगीपुरा के थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने कहा कि, सोमवार शाम करीब पांच बजे नशे में धुत राजाराम का सुनीता से विवाद हो गया. बहस के दौरान उसने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुनीता की हत्या करने के बाद, राजाराम ने उसके पिता को फोन किया और उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला के पिता ने पुलिस को सूचित किया. राजाराम आदतन शराब पीने का आदी है और दोनों की शादी के बाद से ही उसने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया था.
दांगीपुरा के थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने कहा कि दंपती के बीच लगभग हर दिन लड़ाई होती थी. सुनीता के पिता की शिकायत के आधार पर रामराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, ''उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं." उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव सुनीता के परिवार को सौंप दिया गया है.