Rajasthan News: शिक्षा के मंदिर में राजनीति का ऐसा खेल हुआ कि बच्चों को बीजेपी को वोट देने की शपथ दिला दी और जन आक्रोश कार्यक्रम आयोजित कर दिया. ऐसा करने के बाद शिक्षक पर गाज गिर गई और उसे निलंबित कर दिया गया. यह पूरा मामला रजस्थान के झालावाड का है, ये सभी बच्चे कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट थे. इस मामले में देर शाम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मीणा ने कार्यवाहक प्रींसिपल को निलंबित कर दिया.


स्कूल की छुट्टी होने के बाद हुआ कार्यक्रम


गाइड लाइन के अनुसार स्कूल में किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है. स्कूल के प्रींसिपल स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह आयोजन होने की बात कह रहे हैं, लेकिन सभा के लिए टैंट समेत माइक, साउंड आदि दिन में ही लग चुके थे. जब उनके इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि गांव के सरपंच और कुछ ग्रामीणों ने सभा के लिए कहा था. खुद बीजेपी विधायक गोविंद रानीपुरिया इस सभा में मौजूद थे. ऐसे में कार्यक्रम तो हो गया, लेकिन एक वीडियो वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया.


बच्चों को बैठाकर सभा हुई और शपथ भी दिलाई


ये पूरा मामला झालावाड जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव का है. यहां पर बीजेपी की जन आक्रोश रैली पहुंची थी. इस दौरान विधायक भी मौजूद थे. शाम करीब साढ़े 4 बजे यह यात्रा महाराजपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंची. जहां बच्चों को बैठाकर सभा की गई और उसके बाद सभी बच्चों को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल ने अगले 25 साल तक बीजेपी को ही वोट देने की शपथ दिलवाई. कार्यक्रम की किसी भी रूप में अनुमति भी नहीं ली गई. ऐसे में इतनी बड़ी चूक होते ही शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. हालांकि सारा मामला प्रींसिपल की जानकारी में हुआ फिर भी उसे नहीं रोका जा सका.


Rajasthan Politics: राजस्थान में करीब 80 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी करेगी प्रदर्शन, 33 नेताओं को दिया प्रभार