Jhalawar Fake Hospital: प्रदेश में कई फर्जी तरह से झोलाछाप डॉक्टर्स द्वारा क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो प्रशासन की नाक के नीचे संचालित हो रहे हैं लेकिन मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. जब कोई बडी घटना होती है तो कागज खंगाले जाते हैं, कार्रवाई होती है और कर्तव्य पूरा हो जाता है. ऐसा ही एक मामला झालावाड़ के भवानी मंडी में सामने आया. यहां एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई हुई. महिला ने गर्भपात कराए जाने का आरोप लगाया, जिसके बाद पीसीएनडीटी की टीम ने वहां कार्रवाई कर पूरे क्लीनिक को खंगाला तो हैरान रह गए. वहां सब कुछ गलत चल रहा था. क्लीनिक चलाने वाले ने केवल ग्रेजुएशन किया हुआ है. वह पिता के क्लीनिक पर काम सीख गया और खुद ही डॉक्टर बन गया.


बडी संख्या में ऐलोपैथिक दवाइयां और अन्य उपकरण


स्टेट पीसीपीएनडीटी सेल ने झालावाड़ के भवानीमंडी में एक क्लिनिक पर छापा मार कर कार्रवाई की. उन्होंने मौके से बड़ी संख्या में ऐलोपैथिक दवाइयां और अन्य उपकरण के साथ कई दस्तावेज बरामद किए, जिन्हें जप्त कर लिया गया. जांच में सामने आया कि क्लिनिक संचालक के पास डॉक्टर होने का सर्टिफिकेट नहीं था, ना ही दवाइयां बेचने का अधिकार पत्र था. यहां अवैध तरीके से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था. टीम ने इसकी जानकारी जॉइंट डायरेक्टर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं कोटा को दी, जिसके बाद भवानीमंडी के सरकारी डॉक्टर को मौके पर बुलवाया गया. मौके से दवाइयां और उपकरण जब्त किए गए.


30 सालों से संचालित किया जा रहा है ये क्लिीनिक


रामगंजमंडी सीआई जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि गरोठ जिला मंदसौर एमपी निवासी एक महिला ने परिवाद दिया था, जिसमें अवैध क्लिनिक संचालित करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया था. परिवाद शिकायत की जांच के लिए टीम ने मेहता क्लिनिक पर छापामारा. मुख्य बाजार के दो कमरों में क्लिनिक संचालित किया जा रहा था. पूछताछ में आशुतोष मेहता और यश मेहता ने मरीजों को परामर्श देना बताया. जांच में दोनों के पास डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं मिली. क्लिनिक संचालन और दवाइयां रखने और उन्हें बेचने का कोई दस्तावेज नहीं मिला. ये क्लिनिक 30 सालों से संचालित किया जा रहा है. आशुतोष के पिता ये क्लिनिक चलाते थे जो आयुर्वेद डॉक्टर थे. उन्होंने कहा कि क्लिनिक पर गर्भपात करवाने का सत्यापन डॉक्टर्स की टीम करेगी. मामले की जांच की जारी है.


Rajasthan News: राजस्थान के सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट ने RCA चुनाव पर लगाई रोक, आज होना था इलेक्शन


Ajmer News: देश के अग्रणी डिस्कॉम में शामिल हुआ अजमेर विद्युत निगम, हाईटेक मीटर लैब व सीटीपीटी टेस्ट बैंच से है लैस