Jhalawar News: पहले हनी ट्रैप में फंसाया फिर किया किडनैप, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Rajasthan News: झालावाड़ में हनी ट्रैप में फंसाकर युवक को 10 लाख की फिरौती के लिए अगवा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजस्थान के झालावाड़ में हनी ट्रैप में फंसाकर युवक को 10 लाख की फिरौती के लिए अगवा करने की घटना सामने आई है. युवक के पिता और साथ गए लोगों ने 3 लाख में राजीनामा कर 40 हजार रुपये देकर युवक को छुड़ा लिया. मगर बाकी 2.60 लाख रुपयों की मांग की. रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने रेप के केस की धमकियों दी. परेशान होकर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया. बकानी थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
झालावाड़ एसपी ने दी ये जानकारी
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 3 मई को पीड़ित फूलचंद लोधा निवासी गांव देवरी थाना रटलाई और एक अन्य थाना बकानी पहुंचे और एक रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि 26 अप्रैल की सुबह उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया और उसने शाम को रटलाई में पेट्रोल पंप के सामने मिलने बुलाया. शाम को वह बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा जहां मिली महिला (निवासी खैरदन्ता) उसे साथ लेकर रामनिवास गांव की ओर ले गई.
उस महिला ने खेत में रजामंदी से शारीरिक संबंध बनाए. बाद में वह उस महिला को रटलाई छोड़कर घर आ गया. जिसके बाद कोई संपर्क नहीं रहा. उसके बाद मुझे कॉल आने लगे और परेशान किया जाने लगा. जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
4 दिन बाद फिर से आया कॉल और मांगे 10 लाख रुपये
एसपी मोनिका सेन ने बताया की 4 दिन बाद 29 अप्रैल को महिला ने दोबारा कॉल किया और उसे बकानी बुलाया. मना करने पर रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी. शाम को वह बकानी बाईपास पहुंचा तो वह महिला उसे अपने साथ करल गांव की तरफ ले गई और दो बीयर मंगाई. बीयर पीने के बाद उसने 3 आदमियों को बुलाया. जिन्होंने उसे पकड़ लिया और परिवार वालों से 10 लाख रुपए मंगवाने को कहा.
तीनों में से एक व्यक्ति ने उसके फोन से अपने जानकार अमरलाल लोधा के मार्फत पिता से बात की और ₹10 लाख लाने के लिए कहा और उसे बिंदा खेड़ा के जंगल में ले गए. अमर लाल उसके पिता नारायण लाल और गांव के ही रामप्रसाद को लेकर जंगल में आया और मध्यस्थता कर 3 लाख में सौदा कर 40 हजार रुपये तीनों बदमाशों को दिला दिए. पैसे देकर वो अपने गांव आ गए. तबसे बदमाश अलग-अलग नंबरों से कॉल कर बाकी रुपयों के लिए धमका रहे हैं.
4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले में रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन और सीओ नीरज कुमारी शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में थाना बकानी से टीम गठित हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
पुलिस ने कार्रवाई कर महज 24 घंटों के अंदर रामपुरिया थाना भालता निवासी आरोपी बजरंग लाल उर्फ बरगद पुत्र भंवरलाल तंवर (28), हजारीलाल पुत्र लालचंद तंवर (33), नीचा खेड़ा थाना भालता निवासी कंवरलाल पुत्र पूरी लाल तंवर (55), पथरिया थाना रटलाई निवासी अमर लाल लोधा पुत्र भैरूलाल (55) को गिरफ्तार कर लिया. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
खाकी हुई दागदार! Rajasthan में आदिवासी महिला के साथ Rape के आरोप में ASI गिरफ्तार