Road Accident in Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले में दर्दनाक घटना घटी है. पशुओं के चारे से भरा ट्रक बेकाबू होकर मोटरसाइकिल पर पलट गया. चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों लोग एक ही परिवार के थे. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी. सोमवार शाम करीब पांच बजे मां-बेटा और नाना झालावाड़ की ओर आ रहे थे. एक मोड़ पर बेकाबू ट्रक मोटरसाइकिल पर पलट गया.


हादसे में मोहनलाल, 26 वर्षीय बेटी मंजूबाई और 7 वर्षीय नाती रुद्राक्ष की मौत हो गई. झालावाड़ डीएसपी ने बताया कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मोहनलाल बेटी और नाती के साथ शोक सभा में शामिल होकर घर लौट रहे थे. ट्रक की चपेट में बाइक के आने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना झालावाड़ पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक के नीचे से तीन लोगों को निकाला. 


सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई. परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. डीएसपी हर्षराज सिंह ने बताया कि का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि मोड़ पहले भी हादसों का गवाह रहा है.  


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम, इस दिन से शीतलहर चलने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट