Jhalawar Water Park: राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग वाटर पार्क में जाकर एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन वाटर पार्क में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है. ऐसी ही एक दुर्घटना का वीडियो झालावाड़ (Jhalawar) में वायरल हो रहा है. जो कि कोटा रोड स्थित मुकुंदरा वाटर पार्क का बताया जा रहा है. जिसमें स्लाइडर से नीचे आते समय एक महिला स्विमिंग पूल के अंदर खड़े व्यक्ति से टकरा जाती है. जिससे व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आती है और काफी खून बहता है. ऐसे में कुछ लोग उसे घायल अवस्था में ही पूल से बाहर लेकर जाते हैं.


ऐसे हुआ हादसा


वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पूल में खड़ा रहता है लेकिन उसका ध्यान कहीं और रहता है. तभी स्लाइडर से आ रही एक महिला उससे टकरा जाती है. जिससे युवक काफी देर तक पानी के अंदर ही डूबा रहता है. तब तक लोगों को लगता है कि वह मजाक कर रहा है लेकिन जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आता तो एक व्यक्ति उसे पकड़ कर बाहर निकालता है तो युवक के सिर से खून बह रहा होता है. जिसे देख स्विमिंग पूल में अचानक से हड़कंप मच जाता है. लोग घायल युवक को उठाकर बाहर ले जाते हैं.


Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में भी पूछताछ


पुलिस के पास वीडियो पंहुचा, लेकिन नहीं आई कोई रिपोर्ट


इस मामले को लेकर झालावाड़ के कोतवाली थाने के सीआई बलवीर सिंह ने बताया कि उनके पास इस मामले में किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. सीआई बलवीर सिंह ने कहा है की हमारे पास उक्त स्थान का वीडियो जरूर पंहुचा है लेकिन घायल युवक का कोई पता नहीं लगा. यदि रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई की जाएगी. वही मुकुंदरा वाटर पार्क के ऑनर ओंकार बंजारा ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. घटना के बाद वार्टर पार्क में सन्नटा पसरा हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर झालावाड़ के इस वाटर पार्क के वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है.


वाटर पार्क में बरतें सावधानी में बरतें सावधानी


मौसम में कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए वॉटर पार्क जाने का प्लॉन बनाते हैं. इस दौरान चिलचिलाती धूप में ज्यादा देर तक पानी में रहना आपके और आपके करीबियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. वाटर पार्क से जुड़े संचालक गणेश गौतम ने बताया की ऐसे बड़े स्लाइड के सामने खड़ा नहीं रहना चाहिए और स्लाइड के ऊपर से किसी व्यक्ति को पानी की तरफ धक्का भी नहीं देना चाहिए ताकि हादसे ना हो. उन्होंने वाटर पार्क जाने वाले लोगों से कहा की पार्क में मौजूद स्लाइड के बारे में जब तक नहीं जानें तब तक उसका उपयोग ना करें.


Rajasthan News: जोधपुर के पास तैयार हो रहा देश का पहला अत्याधुनिक रेलवे टेस्ट ट्रैक, अधिकारियों ने लिया जायजा