Jhalawar News: नवजात बच्चे को अस्पताल में लावारिस छोड़ गई मां, प्रशासन में मची अफरा-तफरी तो सामने आई ये बात
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जनाना अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय से सूचना मिली थी कि एक नवजात को छोड़ परिजन तीन-चार दिन से चले गए हैं. बाद में परिजनों से संपर्क हो पाया.
Jhalawar News: पूरे देश भर में आज मदर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन राजस्थान के झालावाड़ में एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को अस्पताल में लावारिस छोड़ दिया और फरार हो गई. अस्पताल प्रशासन मां को इधर-उधर ढूंढता रहा लेकिन मां कहीं नहीं मिली तो प्रशासन को सूचना दी. यहां बाल कल्याण समिति से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अस्पताल प्रशासन को मासूम की देख-रेख करने के निर्देश दिए हैं.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह हाड़ा ने बताया कि जनाना अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय से सूचना मिली थी कि एक नवजात को छोड़ परिजन तीन चार दिन से चले गए हैं. शिशु का अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है. शिशु को लावारिस छोड़ने की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष हाड़ा, सदस्य राजेश खंगारोत, पूर्णिमा सिकरवार व गजेंद्र सेन मौके पर पहुंचे. उन्होंने शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली अस्पताल से ही शिशु के परिजनों से संपर्क करने को कहा.
परिजनों से हुआ संपर्क
अस्पताल के कर्मचारियों ने बाल कल्याण समिति को बताया कि परिजनों से संपर्क हो गया है. उनके परिवार में कोई हादसा हो गया है, इसलिए अचानक वहां चले गए हैं. राजगढ़ से रवाना हो गए हैं. अध्यक्ष हाड़ा ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए है कि जैसे ही परिजन पहुंचे, समिति को अवगत कराएं व नवजात के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिजन नहीं आने पर नवजात को दत्तक ग्रहण एजेंसी शिशु गृह को सुपुर्दगी के आदेश जारी किए जाएंगे.