Jhulelal Jayanti In Dubai: सिंधी समाज (Sindhi Community) का पर्व भगवान झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव 'चेटीचंड' (Chetichand Festival) के रूप में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. खास अवसर पर देश-विदेश में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भारत (India) की तरह सात समंदर पार दुबई (Dubai) में भी झूलेलाल जयंती (Jhulelal Jayanti) धूमधाम से मनाई जाएगी. दुबई में प्रवासी भारतीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. तीन दिन तक होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सिंधी समाज के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे.
दुबई में भी झूलेलाल जयंती मनाई जाएगी
दुबई में रहने वाले राजस्थान के ब्यावर निवासी चिंटू मूलानी ने बताया कि दुबई के बर क्षेत्र में झूलेलाल साईं का मंदिर बना है. हर साल चैत्र नवरात्र में भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी 22 मार्च से 24 मार्च तक तीन दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. झूलेलाल जयंती के अवसर पर गुजरात के भरूच से आए संत राम भगत के सानिध्य में आयोजन होंगे.
जानिए तीन दिन तक होनेवाले कार्यक्रम
दुबई में होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च को रात 8 बजे झूलेलाल मंदिर में पंजड़ा गाकर की जाएगी. इसके बाद भगवान झूलेलाल की महाआरती होगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 मार्च को सुबह 6.30 बजे देव स्नान के बाद 8 बजे झंडारोहण किया जाएगा. 9 बजे आरती पल्लव कार्यक्रम होंगे. इसी दिन शाम 7.30 बजे से रात 11 बजे तक ग्रैंड इक्सेल्सीअर होटल में पूज्य बहिराणा साहिब का भक्ति कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के भुसावल से गायक अजय बजाज भक्तिमय प्रस्तुति देंगे. 24 मार्च को रात 8 बजे से छप्पन भोग प्रसाद, अरात 9 बजे आरती पल्लव के साथ मेले समापन होगा. आयोजन समिति से जुड़े अशोक हिरानी, संजय रंगवानी, पवन लौंगानी, चिंटू मूलानी व अन्य प्रवासी भारतीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं. आयोजन को लेकर समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है.