Agnipath Scheme: राजस्थान के झुंझुनूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने अग्रिवीर योजना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''सरकार ने अग्निवीर योजना में जो परिवर्तन किया है, काश ये परिवर्तन सरकार राजस्थान में वोटिंग के एक दिन पहले कर दिया होता तो बहुत फर्क पड़ता.''


बता दें कि केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अग्निपथ योजना में संशोधन कर सकती है. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि स्कीम को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबर सरासर फर्जी है.


अग्रिवीर योजना को लेकर बयान देते हुए झुंझुनूं से बीजेपी प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी ने कहा, ''इसमें मैं क्या बताऊंगा वो तो परिणाम अलग नजर आता है. सेना का वोट अलग आता है और कर्मचारियों का वोट अलग आता है. मेरे यहां भी 30 हजार आये थे, इसमें भी मेरा मार्जिन घटा. मैं 16 हजार से हारा था. उनमें जाकर फिर दो हजार माइनस हो गए. इसका मतलब सेना के लोगों में इस बात का दुख था.''


उन्होंने कहा, ''सेना में अधिकतर किसान वर्ग से और विशेष समुदाय से लोग जाते हैं, उन्हें इस बात से दिक्कत थी.''


उन्होंने कहा, ''अग्रिवीर योजना आई उसके पहले से मुझे सुबह सड़कों पर निकलने की आदत है. सड़कों पर तैयारी करने का उत्साह देखता था लेकिन बच्चों में मायूसी आ गई. अब फौज में जाना नहीं तो काहे के लिए भागदौड़ करनी है,  तो युवा भी कम आया अब आप निश्चिंत रहे अग्रिवीर की जो स्कीम अब सरकार ने की है अब उसका चुनाव में फर्क पड़ेगा.''


शुभकरण चौधरी ने कहा कि इस लोकसभा सीट के तहत हर विधानसभा से 2-2 हजार से असर हुआ है और भी बहुत कारण हो सकते हैं.


इससे पहले लोकसभा चुनाव परिणाम पर बयान देते हुए शुभकरण चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “हार-जीत का परिणाम वो लोग देखते है जिनका स्वार्थ होता है कि हम जीतकर जायेंगे तो ये स्वार्थ सिद्द कर लेंगे. हारू या जीतू मुझे तो जनता की सेवा करनी है इसलिए मेरे लिए हार और जीत मायने नहीं रखती."


ये भी पढ़ें: इस दिन हुआ था गंगा नदी का पृथ्वी पर उद्गम, जानें भरतपुर में एकमात्र गंगा मंदिर का इतिहास