Jhunjhunu: बेटा नहीं होने पर बेटी की दुश्मन बनी मां, गला दबाकर हत्या करने का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद
Jhunjhunu Crime News: अस्पताल प्रशासन से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला बेटी नहीं चाहती थी. महिला की शादी 3 साल पूर्व हुई थी.
Jhunjhunu Crime News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक मां अपने ढाई महीने की बच्ची की जान की दुश्मन बन गई. अस्पताल में महिला ने बेटी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. सीसीटीवी में कैद घटना को देखकर अस्पताल का स्टाफ भी दंग रह गया. अस्पताल प्रशासन से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला बेटी नहीं चाहती थी.
महिला की शादी 3 साल पूर्व हुई थी. उम्मीद के विपरीत बेटा नहीं होने पर मां ने खतरनाक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बेटी की हालत काफी गंभीर होने पर हरियाणा के नारनौल अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया है. जयपुर में बच्ची का इलाज किया जा रहा है.
नारनौल महावीर चौकी की सहायक उपनिरीक्षक राजबाला ने बताया कि महिला झुंझुनू जिले के सांगा गांव की रहने वाली है. सुमन की ढाई माह की बेटी श्रेया को सांस लेने में परेशानी थी. महिला और पति सोनू बच्ची को लेकर नारनौल के अस्पताल पहुंचे थे. 2 सितंबर को बच्ची को अस्पताल प्रशासन ने भर्ती कर लिया. 10 सितंबर को बच्ची की हालत में सुधार आने पर मां सुमन ने बेटी को दूध पिलाने के लिए गोद में लिया और कुछ देर बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ गई.
बेटे की चाहत में बेटी की दुश्मन बनी मां
महिला की सास ने डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने चेक किया तो बच्ची की धड़कन फिर से कम हो रही थी. मौके पर पहुंचे डॉक्टर भी हैरान रह गए कि आखिरकार कुछ देर पहले बच्ची एकदम से ठीक थी. अचानक ऐसा क्या हो गया कि बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी और सांस कम हो गई. डॉक्टरों को शक होने पर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि महिला बेटी का गला दबा रही थी. घटना को देखकर अस्पताल का स्टाफ दंग रह गया. पुलिस को जानकारी दी गई.
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला सुमन और सोनू की 3 साल पहले शादी हुई थी. सोनू प्राइवेट कंपनी में राजस्थान के बाहर काम करता है. 16 जून 2022 को सुमन ने बेटी को जन्म दिया. बेटी श्रेया सुमन की पहली संतान थी. महिला सुमन बेटी नहीं चाहती थी. उसे उम्मीद थी कि बेटा पैदा होगा. जन्म के बाद से ही बेटी लगातार बीमार रहने लगी. बेटी की बीमारी से मां सुमन तंग आ चुकी थी और अस्पताल के चक्कर काटने से परेशान थी.
अस्पताल से पुलिस को आया था फोन
नारनौल महावीर चौकी की सहायक पुलिस निरीक्षक राजबाला ने बताया कि नारनौल के एक निजी हॉस्पिटल से डॉक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया था कि हमारे अस्पताल में एक महिला ने अपनी बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की है. डॉक्टर की शिकायत पर हमने सीसीटीवी फुटेज चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में महिला बच्ची का गला दबा रही थी. हमने महिला को तुरंत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.