Jhunjhunu News: हेलीकॉप्टर से होनी थी दुल्हन की विदाई, कंपनी ने किया मना तो परिवार वालों ने उठाया ये कदम
राजस्थान के झुंझुनू में एक शादी में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई होनी थी, इसके लिए सभी इंतजाम हो गए. हालांकि फिर कंपनी ने तकनीकी कमी बता कर हेलीकॉप्टर भेजने से मना कर दिया.
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू में एक दुल्हन की शादी के बाद हेलीकॉप्टर से विदाई होनी थी. हालांकि हेलीकॉप्टर कंपनी ने अंतिम समय पर तकनीकी खामी बताकर हेलिकॉप्टर भेजने से मना कर दिया. हालांकि परिवार वालों ने हेलीकॉप्टर के लिए एडवांस भी दे दिया था और इसके साथ ही हेलीपैड बनाने व अन्य व्यवस्थाओं में करीब तीन लाख रूपय से अधिक खर्च किए. वहीं जब परिवार वालों को हेलीकॉप्टर न आने की बात पता चली तो दिल्ली से आनन-फानन में 60 हजार रुपये में एक बीएमडब्ल्यू कार बुक कराकर लाई गई और उसी से दुल्हन को ससुराल लाना पड़ा. वहीं परिवार वालों ने इस बात को लेकर कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है.
बता दें कि चुरू जिले के सुजानगढ़ में शिक्षण संस्थान चलाने वाले झुंझुनू जिले के मंडावा तहसील में श्योपुरा तन तेतरा निवासी नरेंद्र बराला के बेटे निखिल की शादी 11 मई को सुजानगढ़ निवासी कैलाश महण की बेटी शिखा के साथ होनी तय हुई थी. इस शादी को यादगार बनाने के लिए नरेंद्र बराला की मां शारदा, पिता श्रीराम व पत्नी सरिता नई-नवेली दुल्हन को पहली बार हेलीकॉप्टर से ससुराल लाना चाहते थे. इसके लिए निखिल व नरेंद्र बराला ने जयपुर की एक कंपनी से 12 मई को सुबह के लिए हेलीकॉप्टर बुक करा लिया गया था और एडवांस के रूप में पैसे भी दे दिए थे.
बीएमडब्ल्यू कार से हुई फिर दुल्हन की विदाई
फिर शादी के बाद 11 मई की सुबह सभी लोग हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे थे तब अचानक कंपनी ने सूचना दी कि तकनीकी कारण के चलते हेलीकॉप्टर नहीं भेज पाएंगे. इसके बाद जिला प्रशासन से भी सूचना आई कि हेलीकॉप्टर नहीं आ रहा है. इस बात को लेकर परिवार वाले काफी दुखी हुए फिर एक बीएमडब्ल्यू कार बुलाई गई. इस कार में दूल्हा निखिल अपनी नई नवेली दुल्हन शिखा को ससुराल श्योपुरा तन तेतरा लेकर पहुंचा. हालांकि परिवार ने हेलीकॉप्टर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का मामला दर्ज करवाया है.
Ajmer News: बढ़ती बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त, 52 अफसरों को थमाई चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर