Congress Crisis: राजस्थान में झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के उदयपुरवाटी के गुड़ा गांव में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार (Ashok Gehlot government) से सवाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार (Rajasthan Government) को बने चार साल हो गए. इस दौरान बहुत लोगों को सरकार ने नियुक्तियां दी हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं. बहुत बड़ी संख्या में उच्च अधिकारी काम करते हैं. जो उच्च अधिकारी हमारी सरकार में काम करते हैं उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि राज कांग्रेस का है या बीजेपी का, वे तो नौकरी करते हैं, लेकिन अगर उन अधिकारियों में से भी अपॉइंटमेंट देना है तो उसमें भी अनुपात बेहतर होना चाहिए. 


पायलट ने आगे कहा कि, जो कांग्रेस के लिए काम किया होता है उसे भी ध्यान में रखना होता है, वह चाहे ओला, हेमा या मेरा ही समर्थक हो या किसी कांग्रेस नेता का हो उसपर भी ध्यान रखना होता है. जो कांग्रेस के लिए काम किया हो उसे पद दें तो अच्छा लगता है, लेकिन बड़े-बड़े अधिकारी शाम को 5 बजे रिटायर होते हैं और रात को 12 बजे बड़े-बड़े पदों पर उनकी नियुक्ति हो जाती है. पूरे राजस्थान में यह हो रहा है. अधिकारियों की तुलना में अगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पद दिया जाए तो बेहतर होता. इस अनुपात को बेहतर करना पड़ेगा.






विरोधियों को दिया संकेत
जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने एमएसपी पर एक प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इस प्रस्ताव को भेजा जाए. पायलट ने कहा कि सिर्फ घोषणा करने से काम नहीं होता है, पैसा देने से काम नहीं होता, गांव में जाकर लोगों के साथ समझना होता है. पायलट ने इशारों में अपने विरोधियों को संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि, उन्हें गुमा है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, लेकिन मुझे यकीन है आस्मां कुछ कम है. इसके बाद उन्होंने जय जवान और जय किसान के नारे भी लगाए.


वापस लानी है सरकार-पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि हमें राज्य में दूसरी बार लगातार सरकार वापस लानी है और इसके लिए काम करना है. गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना होगा. सरकार के काम को बताना होगा. लोगों को लगना चाहिए कि सरकार वापस आने वाली है. हमें एकजुट होकर काम करना है. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए हमें काम करना है, किसानों के लिए मेहनत करनी है. 


पिछले दिनों हुईं कई नियुक्तियां
राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों बड़े पदों पर कई रिटायर्ड अफसरों को नियुक्ति दी है. इसमें दो पूर्व डीजीपी भी शामिल हैं. ऐसे में पायलट ने इन संकेतों और सवालों के माध्यम से सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.


Rajasthan के जैसलमेर जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IAS टीना डाबी बोलीं-गौरव का क्षण