Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में रहने वाले एक किसान के बेटे को नौकरी में मिली सेलरी को लेकर चारों ओर चर्चे हो रहे हैं. किसान के बेटे सौरभ कुल्हारिया को अमेजॉन कंपनी ने 1 करोड़ 6 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर नौकरी पर दिया है. सौरभ कुल्हारिया अमेजॉन कंपनी के लंदन ऑफिस में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम देखेंगे. उनके माता-पिता किसान हैं और खेती का काम करते हैं. ऐसे में एक किसान के बेटे को मिली इतनी बड़ी कामयाबी बहुत ज्यादा गर्व की बात है.
आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी
हर पिता अपने बेटे को अच्छी शिक्षा और अच्छा जीवन देने के लिए कोशिश करता है. भले ही आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं हो लेकिन अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा व जीवन देने के लिए सभी पिता तत्पर रहते हैं. ऐसा ही सौरभ कुल्हारिया के पिता ने भी किया. खेती का काम करने के बावजूद आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होने पर भी सौरभ कुल्हारिया को अच्छी शिक्षा देने के लिए निजी स्कूल में भर्ती करवाया.
आईआईटी में जाना मकसद था
यहीं से शुरू हुआ सौरभ कुल्हारिया के जीवन का सफर. सौरभ कुल्हारिया ने बताया कि वे दसवीं कक्षा में थे उसी दौरान उनके बुआ की दो बेटियां आईआईटी की तैयारी कर रही थीं. उनको देखकर मैंने भी दसवीं कक्षा से ही आईआईटी की तैयारी की शुरुआत की, आईआईटी का सपना देखना शुरु किया और ठान लिया कि आईआईटी करनी है.
आईआईटी कानपुर में कर रहे पढ़ाई
दसवीं कक्षा के बाद सौरभ कुल्हारिया झुंझुनू से सीकर चले गए और वहां पढ़ाई करते हुए उनका आईआईटी कानपुर में सलेक्शन हुआ. आईआईटी से अभी इंजीनियरिंग पूरी भी नहीं हुई कि उससे पहले ही अमेजॉन कंपनी से बुलावा आ गया. सौरभ ने बताया कि वे इस वर्ष आईआईटी कानपुर में अपने अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं. अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगले वर्ष अमेजॉन कंपनी को ज्वाइन करेंगे.
इंटरव्यू से पहले हो गया था डेंगू
सौरभ ने बताया कि अमेजॉन कंपनी में इंटरव्यू से पहले उन्हें डेंगू हो गया था. 8 नवंबर को डॉक्टर को चेक कराया तो रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई और डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा. प्लेटलेट्स घटकर 64,000 हो गई और वे 20 दिन तक बेड पर लेटे रहे. 28 नवंबर को अमेजॉन ने इंटरव्यू के लिए मेल किया. 2 दिसंबर को अमेजॉन कंपनी ने 1 करोड़ 6 लाख रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया. इससे पहले एपीटी पोर्टफोलियो कंपनी की ओर से सौरभ कुल्हारिया को ₹50 लाख रुपये के सालाना पैकेज के ऑफर मिल चुका है.
ये भी पढ़ें:
Navjot Singh Sidhu ने उठाया 2015 के गोलीकांड का मुद्दा, पीड़ित परिवारों को नौकरी देने की मांग की