Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों की यात्रा कर रहे कांग्रेस (Congress) नेता व टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) बुधवार को झुंझुनूं (Jhunjhunu) पहुंचे. उदयपुरवाटी क्षेत्र में गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के पैतृक गांव में आयोजित किसान सम्मेलन में पायलट को सीएम बनाने की पुरजोर मांग उठी. सरकार के मंत्री-विधायकों ने भी पायलट के समर्थन में हुंकार भरी. हजारों लोगों की मौजूदगी में आयोजित जनसभा में प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha) ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग उठाई.
क्या कहा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने
रामायण और महाभारत के उदाहरण देकर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि, पायलट के साथ अन्याय हुआ. उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि 200 सीटों में से 21 सीट लाए वो सम्मानित और 21 को 200 बना दे वो निक्कमा कैसे हो सकता है. गुढ़ा ने दावा किया प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पायलट का रूतबा है. पायलट अब जन-जन की आवाज बन चुके हैं. सभी चाहते हैं कि राजस्थान की तकदीर का फैसला पायलट करें.
'सचिन का साथ दें किसान'-मंत्री
किसान सम्मेलन में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट हमेशा से किसानों की आवाज उठाते रहे हैं. वे खुद किसान परिवार से हैं इसलिए किसानों के दर्द को समझते हैं. सभी को सचिन पायलट का साथ देना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि राज्य में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाएंगे.
इन मंत्री-विधायकों ने भी दिया समर्थन
जनसभा में परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, एससी आयोग अध्यक्ष और बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा, विधायक गिर्राज मलिंगा, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, विराट नगर विधायक इंद्रराज गुर्जर, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर समेत कई दिग्गज नेता और हजारों लोगों ने भी गुढ़ा की बात का समर्थन करते हुए सचिन को सीएम बनाने की मांग की.