राजस्थान: कांग्रेस नेता का अपनी ही सरकार पर तंज, बोले- जिन्हें पायजामे का नाड़ा बांधने नहीं आता वे मंत्री बन गए
Jhunjhunu: उनका तंज मंत्री बृजेंद्र ओला और राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर माना जा रहा है.उन्होंने विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह और डॉक्टर राजकुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग CM को क्या सलाह देंगे.
Jhunjhunu: राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस में पार्टी के नेताओं पर निशाना थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता (Congress leader) और पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पायजामे का नाड़ा बांधने नहीं आता उन्हें मंत्री बना दिया गया है. इन लोगों ने हमेशा इलास्टिक के नाड़े का पायजामा पहना है.
पांच बार रहे हैं विधायक
बता दें कि श्रवण कुमार पांच बार कांग्रेस से विधायक रहे हैं. वे पिछली बार विधानसभा चुनाव हार गए. उन्हें लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने झुंझुनु लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वे कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार पार्टी में हो रही अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे हैं.
इनपर किया तंज
कहा जा रहा है कि उनका यह तंज राज्य के परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला और राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर था. उन्होंने झुंझुनू के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बुहाना में आयोजित कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को दौरान यह बात कही. उन्होंने विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह और डॉक्टर राजकुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री को क्या सलाह देंगे.
पार्टी पर लगाया ये आरोप
श्रवण कुमार ने ऐसे लोगों को सरकार का बुरा हाल होने की वजह बताया. उन्होंने पार्टी पर चमचागिरी का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग ही यहां तरक्की करते हैं, पार्टी में काम करने वालों को महत्व नहीं दिया जाता है. बता दें कि इसके पहले भी राज्य में कई बार पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस मंत्रियों और विधायकों का विरोध कर चुके हैं.