Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि आठ अन्य लोग घायल हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. पीएमओ के अनुसार, पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं, प्रधानमंत्री रहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिए जानेगे.
झुंझुनू जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने की घटना में कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक जताया है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के अनुसार जिले के गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक पिकअप जीप सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी . उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार लोग एक ही परिवार के थे और मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे.
सीएम गेहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात
मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट कर शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है . मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. सीएम ने लिखा, 'झुंझुनू के गुढा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.'
ये भी पढ़ें :-
Rajasthan News: अलवर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये सामान जलकर हुआ खाक