Rajasthan Crime News: राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) में बहू की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है. प्रेम संबंध में रोडा बनने पर ससुर की हत्या तांत्रिक के साथ मिलकर बहू ने करवाई थी. सनसनीखेज वारदात भालोठ गांव की है. रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम की हत्या मामले में पुलिस ने बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटरों की पुलिस को अभी तलाश है. एसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 31 मार्च की रात को रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम जाट की हत्या का मामला सामने आया था.
बहू ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या
भानाराम जाट के सिर में गोली मारी गई थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए. तफ्तीश के दौरान बहू मंजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई. सख्ती से हुई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बहू-ससुर में नाजायज संबंध 25 साल से थे. 10 साल पहले मंजू की जान पहचान निजामपुर निवासी तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी जाट से हुई.
मंजू और तांत्रिक के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. प्रेम संबंध की जानकारी होने पर ससुर मंजू को रोकने लगा. भानाराम के टोकने से नाराज बहू ने खौफनाफ साजिश रची. उसने प्रेमी तांत्रिक के साथ ससुर को ठिकाने लगाने का फैसला कर लिया. सुपारी देकर दो शूटरों को बुलाया गया.
तांत्रिक के साथ चल रह था प्रेम संबंध
दोनों शूटरों ने भानाराम की गोली मारकर हत्या कर दी. जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि प्रेमी मानसिंह सिद्धि प्राप्त तांत्रिक बताता है. मानसिंह वाराणसी के मानपुर घाट में तंत्र मंत्र विद्या करता है. अंतिम संस्कार के लिए आने वाली अधजली लाशों का मांस भी खाता है. लोगों को जमीन में गड़ा हुआ धन निकाल कर देने का झांसा भी देता है.
भानाराम की हत्या के लिए तांत्रिक मानसिंह बिहार गया था. बिहार में उसने सहयोगी जितेंद्र के माध्यम से दो शूटरों अमित कुमार और छोटू को सुपारी दी. दोनों शूटरों ने भानाराम को मौत के घाट उतारकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बहू, तांत्रिक और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. दो शूटरों अमित कुमार और छोटू की तलाश जारी है.
Kota Weather News: बारिश और अंधड़ के आसार से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, कृषि विभाग ने दी ये सलाह