Rajasthan Crime News: झुंझुनू पुलिस को फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी सफलता मिली है. 16 दिसंबर को चिड़ावा कस्बे में पेड़ा की दुकान पर फायरिंग कर कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने 6 हजार किलोमीटर पीछा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान दीपेंद्र उर्फ चोराड़ी, प्रदीप राठौड उर्फ प्रिंस, प्रदीप उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वसूली गैंग के तार विदेशों से भी जुड़े हो सकते हैं. पकड़े गए आरोपियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है.
गिरोह का आतंक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में फैला है. पुलिस ने बताया कि विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पेड़ा व्यापारी से वसूली का टारगेट दिया था. बदमाश जयपुर में वसूली के लिए क्लब पर फायरिंग करने वाले थे. दीपेंद्र को मध्य प्रदेश के सागर जिले से पकड़ा गया.
प्रदीप और प्रिंस की गिरफ्तारी जयपुर से की गई. पेड़ा दुकान पर रंगदारी के लिए फायरिंग से व्यापारियों में दहशत फैल गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला. अलग-अलग इलाकों में बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. पुलिस की टीम ने 6 हजार किलोमीटर पीछा कर फिरौती गैंग के सदस्यों को धर दबोचा.
फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बदमाश क्षत्रिय गैंग के सदस्य हैं. उन्होंने गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर पेड़ा करोबारी सुभाष राव को निशाना बनाया था. पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले बदमाशों का जयपुर में क्लब पर भी फायरिंग करने का मंसूबा था.
दीपेंद्र और प्रदीप रोहित की मुलाकात गोदारा गैंग के गुर्गों से जेल में हुई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षत्रिय गैंग के टारगेट पर सूरजगढ़ में दो व्यापारी थी. दोनों व्यापारियों को डराकर मोटी रकम वसूल करने की फिराक में बदमाश थे. गोदारा गैंग को पता चलने पर प्लान बदल गया. क्षत्रिय गैंग के बदमाशों को बड़े कारोबारी का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने चिड़ावा के पेड़ा कारोबारी की जानकारी दी. रोहित गोदारा विदेश से कॉल कर कारोबारी को धमकी दे रहा था. गिरफ्तारी के बाद बदमाशों का पुलिस ने सारे बाजार जुलूस निकाला.
ये भी पढ़ें-
रेप केस में सजा काट रहे आसाराम बापू को बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत