Student Union Election: जजपा के महासचिव दिग्विजय चौटाला को राजस्थान विवि में गिरफ्तार किया गया और उसके बाद मालवीय नगर पुलिस थाने में ले जाया गया. फिर रिहा कर दिया गया. दिग्विजय ने कहा- अशोक गहलोत की सरकार पुलिसिया तंत्र दिखाकर हमें डराना चाहती है लेकिन हमारे हौंसले बुलंद हैं.. छात्र संघ चुनाव की लड़ाई जारी रहेगी.


छात्रसंघ चुनाव की रोक लगने पर राजस्थान विवि के परिसर जयपुर में जजपा के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला पहुंचे वहां पर उनके साथ कई छात्र नेता भी थे. राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया और 50 कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी. इसके बाद एक बार माहौल अफरा-तफरी वाला बन गया था. कुछ देर बाद दिग्विजय ने ट्वीट किया कि राजस्थान सरकार के छात्र संघ चुनाव न कराने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मुझे सैकड़ों इनसो कार्यकर्ताओं समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. मैं  सरकार को बता देता हूं कि हमारी रगों में चौधरी देवीलाल जी का खून है. हम न डरेंगे न झुकेंगे और आपके हर अलोकतांत्रिक कदम का डटकर विरोध करेंगे.


प्रतीक महेरिया साथ में रहे
इस दौरान वहां पर जजपा के यूथ मोर्चे के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष प्रतीक महेरिया ने बताया कि मालवीयनगर से दिग्विजय को छोड़ दिया गया है. मैं उनके साथ हूँ. बड़ी संख्या में समर्थक भी है. यहां पर हम डरने वाले नहीं है. यहां पर पुलिस के दबाव से डराने की कोशिश हुई है. यह सब काम नहीं आने वाला है.  हम छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे. अभी तो ये शुरुआत है.


खून से लिखकर दिया ज्ञापन
वहीं दोपहर में विवि परिसर में देव पलसानियां ने अपने खून से सीएम को पत्र लिखा है. देव ने लिखा है कि छात्र संघ चुनाव कराया जाय. इतना ही नहीं विवि परिसर में आज पूरा माहौल गर्म रहा. वहां पर दिन छात्र आंदोलन करते रहे. वीसी कार्यालय पर भी गमहागही की स्थिति बनी रही. प्रशासन लगातार इसे ठीक कनरे में लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Student Union: किसी ने पुतला फूंका तो किसी ने...स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन पर लगी रोक तो गुस्से में दिखे कॉलेज छात्र