Job Fair In Rajasthan: देश की 200 से अधिक कंपनियां देंगी हजारों युवाओं को नौकरियां, राजस्थान में होगा जॉबफेयर का आयोजन
Rajasthan News: राजस्थान में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए डिजिफेस्ट जॉबफेयर 2022 का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई कंपनियां शामिल हो सकती हैं.
Job Fair In Rajasthan: राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए डिजिफेस्ट जॉबफेयर 2022 का आयोजन करेगा. आगामी 11 एवं 12 नवंबर को जाेधपुर में जॉब फेयर का आयोजन होगा. इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभांवित होने की उम्मीद है. रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा.
योग्यता के अनुसार रोजगार
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा.
ये कंपनियां होंगी शामिल
महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडाफोन, ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प समेत 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी.
ऐसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पहले अभ्यर्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए http://itjobfair-rajasthan-gov वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी. युवा क्यूआर कोड सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे. जॉब फेयर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है.