Jodhpur News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. यहां पर 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा, इसी दिन रामलला टेंट से भव्य मंदिर में विराजेंगे. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उसी खास नक्षत्र में की गई है, जिस नक्षत्र में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. देशभर में भगवान श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह है. माना जा रहा है कि इस सदी की सबसे बड़ी दीपावली 22 जनवरी को मनाई जाएगी.
इस समारोह का देशभर के राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है, भक्तों में इसको लेकर विशेष उत्साह है. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोरशोर से तैयारी जारी हैं. जोधपुर में राम मंदिर को लेकर लोग उत्साहित हैं. यहां के बच्चे से लेकर बुजर्ग तक हर उम्र के लोग प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम जोधपुर में छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल के दक्ष असेरी का हुनर देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे. उन्होंने इतनी कम उम्र में अपनी प्रतिभा का ऐसा लोहा मनवाया है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. दक्ष असेरी ने कार्डबोर्ड से भव्य राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल बनाया है.
इन दिग्गजों ने दी बधाई
दक्ष असेरी ने इस कार्डबोर्ड को तैयार करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय लिया. दक्ष की इस हुनर को देखकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा और महेंद्र मेघवाल सहित कई लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इन दिग्गजों ने दक्ष के हुनर को देखकर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. दक्ष असेरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि "भगवान श्री राम का अयोध्या में मंदिर बन रहा है. हर तरफ राम मंदिर को लेकर चर्चा हो रही थी. मुझे भी लगा कि कार्डबोर्ड से राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल बनाया जाए."
कार्डबोर्ड को लेकर दक्ष ने क्या कहा?
इस विशेष कार्डबोर्ड को लेकर दक्ष असेरी ने बताया, "इसके लिए मैंने यूट्यूब पर वीडियो देखा था. उसके बाद एक दिन में कार्डबोर्ड, गिट्टी और केमिकल से राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल बनाया." उन्होंने कहा कि "इस कार्डबोर्ड को देखकर सभी कह रहे हैं कि ये हमें दे दो. यह मंदिर मैंने बनाया है. यह मैं किसी को नहीं दूंगा." दक्ष के मुताबिक, वह 22 जनवरी को मोहल्ले में इस मंदिर की पूजा करेंगे. उन्होंने बताया कि "मैंने कार्डबोर्ड से केदारनाथ मंदिर, सेंट्रल विस्टा (संसद भवन) और प्रधानमंत्री आवास का भी प्रतीकात्मक मॉडल बनाया है."
'सनातन को झुठलाया नहीं जा सकता'
सूरज सागर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि "भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह है. उसका नजारा इस छोटे से बच्चे की भावना और आस्था को देखकर लगाया जा सकता है. 22 जनवरी को पूरा देश दीपावली मनाएगा." उन्होंने कहा कि "जो लोग कहते थे कि राम मंदिर का अस्तित्व नहीं था. उन लोगों को इस बच्चे की आस्था और भावना को देखकर समझ में आ जाना चाहिए कि सनातन धर्म को कोई झुठलाया नहीं जा सकता है."
ये भी पढ़ें: