Jodhpur Suicide Case: जोधपुर में 15 वर्षीय बच्ची ने गुरुवार शाम को 18वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. अचानक धमाके की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. बिल्डिंग के फर्श पर जानकी प्रसाद भट्टड़ की नाबालिग बेटी गिरी हुई थी. घटना देवनगर क्षेत्र में बनी अरिहंत अयाती बहुमंजिला सोसाइटी की है. बच्ची के छत से कूदने का लाइव फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में बच्ची 3:30 बजे बिल्डिंग की छत पर जाते हुए दिखाई दे रही है.
नाबालिग बच्ची ने ऊंची बिल्डिंग से लगाई छलांग
करीब 4:09 बजे बच्ची ने 200 फीट ऊंची बिल्डिंग की छत से छलांग लगा ली. जमीन पर गिरते ही बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. अरिहंत अयाती बहुमंजिला सोसाइटी की बिल्डिंग की छत से नाबालिग बच्ची के कूदने की सूचना पाकर देव नगर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने बच्ची की खुदकुशी का कारण जानने के लिए सोसायटी वालों से पूछताछ की. बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर घटना का खुलासा हुआ. बच्ची के छत से नीचे कूदने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
खुदकुशी के बाद कॉलोनी वासियों में बैठ गया डर
पुलिस कॉलोनी वासियों और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि आखिर नाबालिग बच्ची ने 18 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी क्यों की. जानकी प्रसाद भट्टड़ का परिवार अरिहंत अयाती बहुमंजिला सोसाइटी की बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर रहता है. 15 वर्षीय नाबालिग बेटी जोधपुर की राजमाता स्कूल में पढ़ती थी.
पिछले दिनों हुए कंपटीशन में बच्ची को मेडल भी मिले थे. कॉलोनी वासियों ने बच्ची को पढ़ाई में होशियार बताया है. हादसे के बाद कॉलोनी वासियों में डर बैठ गया है. लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि छोटी उम्र में बच्ची को खुदकुशी करने का क्या दबाव था.