Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में ईद उल अजहा को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है. गत ईद की पूर्व संध्या पर छोटी सी बात को लेकर हुई तकरार से माहौल बिगड़ गया था और दस पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू के अलावा नेटबंद किया गया था. ऐसे में इस बार पुलिस और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. ईद के पर्व को सौहार्द और शांतिपूर्वक रूप से मनाने के लिए पुलिस ने पूरी कमर कस ली है. ताकि किसी प्रकार की घटना से शहर का माहौल न बिगड़े. वहीं संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. साथ ही वे पुलिस अधिकारियों और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर सौहार्द और शांति के बारे में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं.


सड़को पर किया गया रूट मार्च
जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि ईद को लेकर शहर में पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद है. शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही सड़कों पर रूट मार्च किया जा रहा है. शांति समितियों के माध्यम से शांति बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है. प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि पूरे सौहार्द और पारंपरिक रूप से त्यौहार मनाया जाए. जोधपुर शहर की यहीं परम्परा रही है. यहां के लोग मिलजुल कर रहते आए है.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन पांच जिलों में चार दिनों तक होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी


1500 जवानों को किया गया है तैनात
जोधपुर शहर के सभी थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. साथ ही रूट मार्च किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने पुलिस के डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान, डीसीपी वेस्ट गौरव यादव एडीसीपी एसीपी सहित 1500 जवानों को तैनात किया गया है. शहर की निगरानी ड्रोन से रखी जा रही है. मुक्ति ए राजस्थान शेर मोहम्मद खान ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि सभी लोग अपने घर के पास ही बड़ी मस्जिदों में ही नमाज पढ़े ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं करें. अमन और चैन से शांति और सौहार्द से ईद का त्योहार मनाए.


Bharatpur News: ईद उल-अजहा की नमाज के बाद गले मिले लोग, देश में शांति के लिए मांगी गई दुआ