Jodhpur: पति के शव के लिए दो पत्नियों में हाथापाई, मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा, झगड़ा देख पिता को सौंपी की बॉडी
Rajasthan News: मृतक के भाई ने बताया कि घरवालों का मानना है कि यह सुसाइड नहीं हो सकता. इसलिए उनकी मांग है कि हत्या की नजर से भी इस मामले की जांच हो.
![Jodhpur: पति के शव के लिए दो पत्नियों में हाथापाई, मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा, झगड़ा देख पिता को सौंपी की बॉडी Jodhpur 2 Women Fight Over Husband Dead Body who died by Suicide Police Gives Body to Father Jodhpur: पति के शव के लिए दो पत्नियों में हाथापाई, मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा, झगड़ा देख पिता को सौंपी की बॉडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/be35d9919e0d66057be9a74858944bd91689669475485584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति के शव के लिए दो महिलाएं आपस में लड़ पड़ीं. मॉर्च्युरी के बाहर दोनों महिलाओं में मार-पीट की स्थिति बन गई. इस दौरान मृतक के घरवालों ने बीच में आकर महिलाओं की लड़ाई शांत कराई. इसके बाद अस्पताल ने मृतक के पिता को डेडबॉडी सौंप दी.
दरअसल, दोनों महिलाएं मृतक की पत्नियां हैं. मामला जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल का है, जहां यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर सदर थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रविवार रात आत्महत्या कर ली. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मामले की जांच में जुट गई. घटनास्थल से शव बरामद कर उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में रखवाया गया.
शव पर दावे को लेकर लड़ीं दोनें पत्नियां
इसके बाद सोमवार सुबह मृतक के घरवाले अस्पताल पहुंचे. इस दौरान दो महिलाएं भी वहां पहुंचीं. दोनों ही खुद को मृतक की पत्नियां बता रही थीं और फिर शव पर दावे को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. शव को अपने कब्जे में लेकर दफनाने के लिए पत्नियां अपना-अपना दावा ठोकने लगीं. बात इस हद तक पहुंच गई कि दोनों हाथापाई करने लगीं. इसके बाद हॉस्पिटल चौकी के स्टाफ को बीच-बचाव में उतरना पड़ा. महिलाओं को झगड़ता देख प्रशासन ने शव पिता को सौंपने का फैसला लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक के भाई ने जानकारी दी कि रविवार की को ही आत्महत्या की सूचना पुलिस को दे दी गई थी. रात 12.00 बजे परिवार वाले एमडीएम अस्पताल पहुंचे थे. घरवालों का मानना है कि यह सुसाइड नहीं हो सकता. इसलिए उनकी मांग है कि हत्या की नजर से भी इस मामले की जांच होनी चाहिए.
पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक ने दो शादियां की थीं. दोनों पत्नियां डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेना चाहती थीं. हालांकि पुलिस को झगड़े की सूचना नहीं मिली है. शव को मृतक के पिता के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: राजस्थान में कितने लोग अशोक गहलोत को देखना चाहते हैं CM का चेहरा? सर्वे ने कर दिया हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)