Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से सड़क हादसे का एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा. जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके में रोंगटे खड़े करने वाले एक्सीडेंट की खबर आ रही है. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक कार में फंस गया और जिंदा जल गया. आग से युवक तड़पता रहा, लेकिन उसे बाहर आने का मौका तक नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक, करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जब युवक को कार से निकालने की कोशिश की गई, तब तक उसका कंकाल ही बचा था.
घटना बीती रात जोधपुर के शेरगढ़ मेगा हाईवे पर 8.00 बजे की बताई जा रही है. गौरतलब है कि हादसे का शिकार हुआ युवक अपनी पत्नी को पीहर छोड़कर अपने घर वापस जा रहा था, जब यह हादसा हो गया. इसके बाद इनोवा आग का गोला बन गई. जानकारी के अनुसार, सोइंतरा निवासी 24 वर्षीय हनुमत सिंह गुरुवार शाम को अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए कोडियासर फतेहगढ़, अपने ससुराल गया था. रात करीब 8:00 बजे सोइंतरा के करीब टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी.
गाड़ी ने निकलने की कोशिशें नाकाम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हनुमत सिंह इनोवा सहित उछलकर सड़क के साइड में गिर गया. इनोवा कार के गिरते ही उसमें आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि हनुमत सिंह को कार से निकलने का मौका ही मिला. वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की और जान बचाने के लिए भी काफी कोशिश की, लेकिन हनुमत सिंह अपनी गाड़ी में फंस गया. इस हादसे में बुरी तरह झुलसने के बाद उसकी मौत हो गई.
टक्कर के बाद गाड़ी के इंजन में लगी आग
इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि हनुमत सिंह कार में आग की लपटों से झुलस रहा है और तड़प रहा है. हादसे में कार आग का गोला बन गई. थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इनोवा कार की नंबर प्लेट के अनुसार, कार हनुमत सिंह पुत्र बाबू सिंह राजपूत निवासी कांकाणी की है. टैंकर और इनोवा में टक्कर के बाद इंजन में आग लग गई थी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: महिला अपनी ननद से रखती थी ईर्ष्या, इसलिए मासूम भांजे को पानी की टंकी में डुबोकर उतारा मौत के घाट