जोधपुर: जोधपुर डिस्कॉम विभाग में एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. यहां के एक अधिकारी पर आरोप है कि वो अपने विभाग के माल पर हाथ साफ करने में लगा हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक एईएन को ट्रांसफार्मर में डालने वाला ऑयल चोरी करके बेचने के लिए ले जाते हुए पुलिस ने दबोच लिया.


एईएन अटल मीणा पर गिरी गाज


जोधपुर के मथानिया सबडिवीजन में कार्यरत एईएन अटल मीणा को विद्युत सतर्कता टीम ने डिस्कॉम का सामान चोरी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है. इनके कब्जे से तीन ऑयल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल बरामद किए गए. डिस्कॉम बनाड़ ने इस मामले की लिखित शिकायत बनाड़ थाना पुलिस को दी. इस रिपोर्ट को अनुसंधान के लिए मथानिया थाना क्षेत्र में भेजा गया है.


3 ऑयल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल बरामद


विद्युत सतर्कता टीम को सूत्रों के हवाले जानकारी मिली थी कि एईएन अटल मीणा अपने ही बिजली घर से 3 ऑयल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल चोरी करके ले जा रहा है. जिस पर बनाड़ थाना क्षेत्र में उन्हें रोका गया तो उसकी गाड़ी से तीन ऑयल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल बरामद किए गए. वहीं जब उनसे इसको लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मेरे पास सभी चीजों के बिल मौजूद है और मैं मेरे घरेलू उपयोग के लिए ले खरीद कर लेकर आ रहा हूं. लेकिन जांच में जो सामने आया वो चौंकाने वाला था ये अपने ही बिजली घर से सामान चोरी करके ले जा रहा था.


ये भी पढ़ें-


UP Assembly Election 2022: सतीश चंद्र मिश्रा बोले- सपा-भाजपा मिलकर कराते है दंगे, जानिए ब्राम्हणों पर क्या बोले बीएसपी नेता


Dantewada News: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फेंके धमकी भरे पर्चे, गांव में घुसकर फैलाई दहशत