Jodhpur Foundation Day 2023: राजस्थान (Rajasthan) के ऐतिहासिक शहरों में से एक जोधपुर शहर का 565वां स्थापना दिवस 12 मई को सुबह 8 बजे मेहरानगढ़ दुर्ग के मानसई परकोटे के चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य समारोह में मेहरानगढ़ (Mehrangarh) से शुरू होगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नरेश गजसिंह (Gaj Singh) करेंगे.
कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर अलग- अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मनित किया जाएगा. इस मौके पर 2 अंतरराष्ट्रीय, 5 राष्ट्रीय, 11 राज्य स्तरीय और 1 लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाऐगा. इस स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व नरेश 12 मई की सुबह शहिद ताराचंद सर्किल और मेजर शैतान सिंह सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित करके करेंगे, उसके बाद जसवंतथडा राव जोधाजी मूर्ति पर पूजन, इंद्रराज सिंघवी की छतरी, तिंवरी के ठाकुर गुमान सिंह राजपुरोहित के चबूतरे और ठाकुर श्याम सिंह राखी की छतरी पर पुष्पांजलि की जाएगी. स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत मेहरानगढ़ में की जाएगी. इस कार्यक्रम की जानकारी मेहरानगढ़ म्यूजियम के महाप्रबंधक जगत सिंह राठौड़ के द्वारा प्रेसनोट जारी कर दी गई है.
स्थापना दिवस पर इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित
जोधपुर शहर का 565वां स्थापना दिवस के मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को राव सीहाजी सम्मान से नवाजा जाएगा. वहीं मिस एनी विसेंट को महाराजा सरप्रताप सिंह सम्मान से नवाजा जाएगा. समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रावल किशन सिंह को श्रीरानी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल को राव जोधा जी सम्मान दिया जाएगा.
इस मौके पर विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर रमेश रलिया को महाराजा हनुवंत सिंह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सामान्य नागरिकों और रक्षा कर्मों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में मदन सिंह को मेजर दलपत सिंह सम्मान से नवाजा जाएगा. पारंपरिक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनूप शाह को कुंवर करणी सिंह जसोल सम्मान दिया जाएगा.
- इसी कड़ी में राजस्थानी लोक संगीत और पारंपरिक कालबेलिया क्षेत्र में कालू नाथ कालबेलिया को पदमश्री कोमल कोठारी सम्मान.
- लोक संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मरणोपरांत स्वर्गीय लीलादेवी सोमानी को महाराजा विजय सिंह सम्मान.
- धरोहर संरक्षण के क्षेत्र में ओंकार सिंह लखावत महाराजा मानसिंह सम्मान.
- प्राकृतिक विरासत संरक्षण के क्षेत्र में डॉक्टर सरवन सिंह राठौड़ को महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान.
- महिला सशक्तिकरण में ऐश्वर्या भाटी को राजदादीसा बदन कंवर भटियाणी सम्मान.
- अजीम प्रेम जी फाउंडेशन को राजमाता कृष्ण कुमारी सम्मान.
- रतन सिंह राजपुरोहित को गजसिंह द्वितीय सम्मान से नवाजा जाएगा.
- राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रवि विश्नोई को युवराज शिवराज सिंह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में मारवाड़ मैगजीन को मुथा नैंसी सम्मान.
- राजस्थानी भाषा साहित्य को बढ़ावा देने के लिए भंवरलाल सुथार को पदम श्री सीताराम लालस सम्मान.
- राजस्थानी भाषा काव्य साहित्य क्षेत्र में बीकानेर के हनुमंत सिंह कीकर को नारायण सिंह भाटी मालूंगा सम्मान दिया जाएगा.
- जान बचाने के लिए मरणोपरांत सुरेंद्र सिंह को राजाराम मेघवाल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- आजादी से पहले कानून और न्याय क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज नेता को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा.
गौरतलब है कि जोधपुर शहर के स्थापना दिवस को लेकर हर साल भव्य कार्यक्रम का आयोजन के साथ सम्मान समारोह व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष व उल्लेखनीय काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है. इस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों में से एक मेहरानगढ़ दुर्ग किया जाता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: 'आपको समझना चाहिए ये मोदी है और...', आबूरोड में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री