Jodhpur News: युवक ने पेट को बना लिया गुल्लक, निगले 63 सिक्के, ऑपरेशन करते समय डॉक्टर हो गए हैरान
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के पेट से 63 सिक्कों को निकले हैं. डॉक्टर ऑपरेशन करते समय हैरान रह गए.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो युवक के पेट कुछ मेटल नजर आया. जिसके बाद डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करते समय युवक के पेट में 63 सिक्के निकले. जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. बता दें कि मथुरादास माथुर अस्पताल में इस युवक का ऑपरेशन डेड घंटे तक चला.
युवक की उम्र 36 वर्ष
दरअसल, जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 36 वर्षीय युवक के पेट में गुरुवार को अचानक दर्द होने लगा. जिसके बाद परिजनों ने उसे गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे मथुरा दास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे पेट में ज्यादा दर्द होने पर युवक को एडमिट करा दिया गया. शुक्रवार को डॉक्टर ने जब एक्स-रे किया तो पेट में कुछ दिखाई दिया मरीज से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सिक्के निकल गया है. ऐसा सुनते ही डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया. डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन में पेट से करीब 63 सिक्के निकाले गए.
एक रुपये के थे सिक्के
एमडीएम अस्पताल के सुप्रीडेंट डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि गैस्ट्रोएनटोलजी डिपार्टमेंट की ओर से एंडोस्कोपी द्वारा यह ऑपरेशन किया गया. दोबारा जांच की गई, जिसमें किसी तरह का सिक्का नहीं मिला. युवक ने यह नहीं बताया की वह कब से सिक्के निगल रहा था. डॉक्टर ने बताया कि पेट से जब सिक्के निकाले गए तो टेबल पर एक बार सिक्कों का ढेर लग गया. अधिकांश एक-एक रुपए के सिक्के थे.