Jodhpur News: सरकार भले ही महंगाई कम होने का दावा कर रही है लेकिन असल में आम आदमी के मुंह का निवाला बिगड़ गया है. महंगाई की मार से लोगों के घर का रसोई बजट बिगड़ गया. "दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ" गाने के विपरीत अब हो रहा है. दाल, चावल की कीमत 75 फीसदी से भी अधिक महंगी हो चुकी है. जोधपुर के किराना व्यापारी ने बताया कि पिछले 20 से 25 दिनों में किराने के सामान की कीमत रोजाना सुबह और शाम बढ़ रही है.


किराने का सामान महंगा होने से क्रय शक्ति प्रभावित


किराने का सामान महंगा होने से लोगों की क्रय शक्ति पर असर पड़ा है. दुकानों पर ग्राहकों की कमी साफ नजर आ रही है. व्यापारी ने कहा कि रोजाना 50000 रुपए का व्यापार होता था. अब घटकर व्यापार 10000 के आसपास आ गया है. चना दाल 70 रुपए प्रति किलो, मूंग दाल 94 रुपए प्रति किलो, अरहर दाल 100 रुपए प्रति किलो, मसूर दाल 90 रुपए प्रति किलो, मूंग की दाल 104 रुपए प्रति किलो, मूंगफली 104 रुपए प्रति किलो, चना 68 रुपए किलो प्रति किलो, राजमा 120 रुपए प्रति किलो, चावल 68 रुपए प्रति किल, लाल मिर्च पाउडर 240 रुपए किलो, हल्दी 160 रुपए, धनिया 180 किलो बिक रहे हैं. खाने के तेल की कीमत तो करीब दुगनी हो चुकी है. 


Rajasthan News: रामनवमी से पहले राजस्थान में ड्रोन से हो रही मॉनिटरिंग, शोभायात्रा के दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात


घर का बजट बिगड़ने के पीछे दुकान पर काम करनेवाले फिरोज की दलील है कि तनख्वाह नहीं बढ़ा लेकिन महंगाई में बेहताशा बढ़ोतरी हो गई. फिरोज ने बताया कि पहले घर के लिए किराने का सामान 4000 में आ जाता था. अब 6 से 7000 किराने के सामान पर खर्च हो रहे हैं.


पहले घर का सामान 10000 में आता था, अब दोगुना


गृहणी शालू लोढ़ा ने बताया कि हर सामान महंगा हो रहा है. सब्जी से लेकर किराने के सामान की कीमत में आग लगी हुई है. ऐसे में घरेलू बजट बिगड़ चुका है. पहले घर के किराने का सामान 10000 के करीब आता था. अब 20000 में भी पूरा सामान नहीं आता है क्योंकि कीमत दोगुनी होने को है और लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि गरीबों का निवाला हलक से कैसे नीचे उतरे.


Jaipur में संविदा पर लगा राठौड़ संभाल रहा था IAS-RAS लेवल के पद, ऐसे हुआ पूरे खेल का खुलासा